सुपौलः त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 9 में एक अमेरिकन बर्न उल्लू मिला है. उसे देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पकड़ा और फिर वन विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे वन अधिकारी (DFO) सुनील कुमार शरण ने इस उल्लू का रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गए. इस दौरान इस विदेशी पक्षी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही.  


एक-डेढ़ घंटे बाद उल्लू को रेस्क्यू करने पहुंचे डीएफओ सुनील कुमार शरण ने बताया कि यह एक अमेरिकन बर्न प्रजाति का उल्लू है. यह ठंडे देशों में पाया जाता है. अमेरिका, इंग्लैंड सहित तमाम यूरोपीय देशों में यह पाया जाता है. इसकी संख्या लगातार इन देशों में घट रही है. घटने का मुख्य कारण इन देशों में खेतों का कम होना माना गया है, लेकिन हमारे यहां अभी जो यह आया है यह समय इसके लिए अनुकूल है. इस पक्षी का मुख्य खाना चूहा है.



यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव एक्सप्लेनरः ये बदलाव की बयार! गांवों की सेहत सुधारेंगी महिलाएं, 80 फीसद नए चेहरों को मौका


डीएफओ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार सहित भारत के अलग-अलग बाजारों में इस बर्न उल्लू की कीमत 8 से 10 लाख रुपये तक है. यह बहुत ही कीमती और महत्वपूर्ण पक्षी है. इसे फसल बर्बाद करने वाले कीड़ों का दुश्मन भी माना जाता है. कहा कि संजय गांधी जैविक उद्यान के अधिकारी से बात की जा रही है उनके द्वारा जैसा निर्देश मिलेगा वैसा किया जाएगा.


कहां से मिला यह उल्लू?


बताया जाता है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 निवासी राहुल कुमार के घर पर कहीं से उड़कर एक उल्लू बीते मंगलवार की सुबह पहुंचा जिसे कुछ कौए घेर कर चोंच मार रहे थे. काफी ज्यादा आवाज हो रही थी. इसी दौरान लोगों की नजर इस पर पड़ी और लोगों ने इस उल्लू को पकड़ लिया. इसके बाद वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई थी. 



यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: तीसरी लहर का संकेत! लगातार नौवें दिन बढ़े एक्टिव केस, पटना में फिर मिले 10 नए मरीज