Bihar News: नालंदा में घर से भागकर प्रेमी जोड़े ने की शादी, वीडियो बनाकर बताया जान को है खतरा, पुलिस से लगाई गुहार
Nalanda News: मामला सोहसराय थाना क्षेत्र का है. एक प्रेमी जोड़े का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं.
नालंदा: बिहार शरीफ के सोहसराय थाना इलाके के सिंगरहाट मोहल्ले से एक प्रेमी युगल घर से फरार (Nalanda News) हो गए और शादी कर ली. लड़की के परिजन ने थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया, लेकिन दोनों एक साथ जीने और मरने की बात करते थे. बालिग होने के कारण दोनों कोर्ट में शादी करने की बात कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रेमी जोड़े ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया है. वायरल वीडियो में प्रेमी युगल नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि हम दोनों की जान का खतरा है.
'हमारे परिवार वालों को लगातार धमकी दी जा रही है'
लड़की ने वीडियो में यह आरोप लगाया है कि हमारे परिजन के द्वारा ससुराल वालों को काफी परेशान किया जा रहा है. हम लोग खुद अपने मर्जी से शादी की गै. यदि सुसाइड करते हैं तो इसका जिम्मेदार हमारे परिवार वाले होंगे. लड़का ने आरोप लगाया गया है कि हमारे परिवार वालों को लगातार धमकी दी जा रही है. पिता की जान का खतरा है. दोनों पुलिस से गुहार लगाते वीडियो में दिख रहे हैं.
प्रेमी युगल दिसंबर माह में भागकर शादी कर ली थी
फरार प्रेमी युगल के बारे में बताया जा रहा है कि सिंगरहाट निवासी धीरेंद्र कुमार के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार को मोहल्ले के ही अनिल कुमार के 19 वर्षीय पुत्री आकांक्षा कुमारी से प्यार हो गया. दोनों के बीच पिछले 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों प्रेमी युगल दिसंबर माह में भागकर शादी कर ली थी. वायरल वीडियो में जिला प्रशासन से गुहार लगा रही है कि लड़का के परिजन और हम दोनों को परेशान किया जा रहा है. कृपया कर हमलोगों की मदद करें. वहीं, सोहसराय थानाअध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की जानकारी है. दोनो बालिग है इसलिए कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिस समय दोनों घर से भागे थे तो आवेदन मिला था.
ये भी पढे़ं: Bihar Crime: मोतिहारी में शिक्षक ने 6 साल की बच्ची से किया रेप, 500 रुपये और खाने का लालच देकर बनाया हवस का शिकार