Love Story: मुजफ्फरपुर में प्रेमिका हुई गर्भवती तो मजबूरी में प्रेमी ने रचाई शादी, अब कहानी में आया नया मोड़
Muzaffarpur News: मामला महिला थाना का है. बताया जा रहा है कि एक प्रेमी जोड़े ने पांच अप्रैल को मंदिर में शादी की. इसके बाद दोनों किराए का मकान में रहने लगे. वहीं, अब लड़की थाने पहुंच गई है.
Love Story: मुजफ्फरपुर में अपनी प्रेम कहानी को लेकर प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दरअसल, अहियापुर क्षेत्र में ढाई साल का प्यार जब परवान चढ़ा तो प्रेमी-प्रेमिका ने घरवालों के विरोध के बाद घर से भाग कर मंदिर में पांच अप्रैल को शादी कर ली, लेकिन प्रेमिका का यह प्यार का नशा महज 20 दिनों में टूट गया. बताया जा रहा है कि उसका प्रेमी ऑफिस जाने का बहना बना कर घर से निकला और उसके बाद से अब तक वो घर नहीं आया है. अब इस मामले में पुलिस की एंट्री हो गई है.
किराए के मकान में रह रहे थे दोनों साथ
पूरा मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर का है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र के रहने वाली एक युवती को नगरथाना क्षेत्र के आदित्य नाम के लड़के से प्यार हो जाता है. जिसके बाद दोनों प्यार में साथ जीने मरने के कसमें खाते हैं और सारी हदें को पार कर जाते हैं. इस दौरान युवती गर्भवती हो जाती है जब यह बात आदित्य को पता चली तो पहले तो उसने अबॉर्शन की बात कही, लेकिन प्रेमिका नहीं मानी. इसके बाद प्रेमी मजबूरी में शादी करने को राजी हो जाता है. दोनों ने पांच अप्रैल को रानी सती मंदिर में एक दूसरे से शादी कर अहियापुर इलाके में ही किराए का मकान में अपना गुजर बसर करने लगे, लेकिन महज 20 दिनों बाद प्रेमी ऑफिस जाने की बात कह कर घर से बाहर निकला और फिर कभी घर नहीं लौटा.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से महिला थाना एक्टिव
वहीं, प्रेमिका ने अपनी पति की खूब तलाश की, लेकिन आदित्य का कोई पता नहीं चला फिर जब उसने घर में ढूंढा तो आदित्य के सारे डॉक्यूमेंट्स वहां से गायब मिले तब उसे इस बात की भनक लगी कि जिसके लिए उसने अपना घर-नाते रिश्तेदार सबको छोड़ दिया वही उसे छोड़कर भाग चुका है. इसके बाद उसने महिला थाना में मामला दर्ज करवाया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से महिला थाना इस मामले की जांच में जुट गई और पुलिस आदित्य की तलाश में लगी हुई है.
ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: बीजेपी नेताओं पर तेजस्वी यादव के बिगड़े बोल, पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बहुत कुछ कह गए