आरा से पटना में बजी रॉन्ग नंबर की घंटी, लड़की को मिला उसका ‘ड्रीम बॉव्य’, शादी कर ली, अब बीच सड़क हुआ खूब ड्रामा
Arrah Patna Love Story: शनिवार को लड़की शादी के बाद मां के पास अपना आधार कार्ड लेने पहुंची.अस्पताल के बाहर ही मारपीट शुरू कर दी.
आरा: बिहार के आरा में एक रॉन्ग नंबर से शुरू होने वाली लव स्टोरी सामने आई है. आरा की लड़की रॉन्ग नंबर पर बात करते-करते पटना के लड़के को दिल दे बैठी. दोनों के बीच प्रेम कहानी की शुरुआत 13 नवंबर 2021 से हुई. उस दिन लड़की अपने पिता को फोन कर रही थी, लेकिन फोन रॉन्ग नंबर पर लग गया. पटना के गांधी मैदान थाना के शालिमपुर अहरा निवासी अभिमन्यु उर्फ मनू के नंबर पर फोन लग गया था. धीरे -धीरे दोनों में बातचीत शुरू हो गई. बातचीत के दौरान पहले दोस्ती हुई दोनों की दोस्ती देखते देखते प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो घर से भागकर मंदिर शादी कर ली और पटना में साथ रहने लगे.
मां से भिड़ गई लड़की
शान्या कुमारी आरा के आनंदनगर की रहने वाली है. लड़की को किसी काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ी. वह शनिवार को आरा में मां से आधार कार्ड लेने पहुंची. इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया. मां और बेटी में आरा के सदर अस्पताल में मारपीट होने लगी. जब मां ने बेटी को पीटा तो प्यार में पागल बेटी ने भी अपनी मां पर हाथ उठाया. फिर क्या था शान्या की मां ने फौरन पुलिस बुला लिया, लेकिन समाज में नाक काटने की बात कहकर लड़की की मां ने उसे गिरफ्तार नहीं करवा कर वापस जाने को कहा. मां ने कहा कि अब वो बेटी को अपने साथ नहीं रख सकती. इसने घर की नाक कटवा दी है.
पुलिस ने सुलझाया मामला
उधर, पुलिस ने केस नहीं किया और लड़की की मां ने दोनों को पटना जाने दे दिया. शान्या ने पहली बार अभिमन्यु को मिलने के लिए एक जनवरी को आरा बुलाया था. इसके बाद अपने बर्थडे वाले दिन 29 जुलाई को राजगीर बुलाया जहां अभिमन्यु अपने दोस्त के साथ पहुंचा था. वहीं राजगीर में ही एक मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली थी, फिर दोनों पटना में ही रहते थे.
दो साल से प्रेम में हैं दोनों
शान्या कुमारी ने बताया कि वो 2021 के अगस्त महीने में अपने पिता राजा सिंह को कॉल कर रही थी. तभी उसका नंबर अभिमन्यु के पास गलती से लग गया. रॉन्ग नंबर लगने के बाद भी दोनों कॉल पर बातें करने लगे. फिर एक जनवरी 2022 को आरा मिलने के लिए बुलाया था. एक दूसरे को दोनों डेट करने लगे. वहीं लड़की के बर्थडे के दिन प्रेमी उससे मिलने राजगीर पहुंचा और दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली. बाद में पटना में साथ रहने लगे.
मां के पास आधार कार्ड लेने आई थी
शान्या ने बताया कि उसके पिता उसकी मां के साथ नहीं रहते है. दोनों पिछले छह सालों से अलग हैं. पहले उनकी शादी को लेकर मां राजी थी. बोलती थी ठीक है, लेकिन अब पीट रही है. कहा कि वह अपना आधार कार्ड मांगने आरा आई थी, लेकिन मां ने पुलिस बुलाया और उसे मारने भी लगी. अब बोल रही है मुझसे इनके साथ नहीं रहने देगी. पुलिस ने भी उसेडांटा है, लेकिन मैं इनके साथ ही रहना चाहती हूं. वहीं अभिमन्यु ने बताया कि शान्या अपना आधार कार्ड मांगने के लिए आरा अपनी मां के पास आई थी. उन दोनों को सदर अस्पताल में बुलाया गया था. यहां आने के बाद मां ने हाथापाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- Tejpratap Yadav के आवास पर फिर से चोरी, मंत्री को मिल रही जान की क्षति पहुंचाने की धमकी, जानें पूरा मामला