सिवानः प्रेम प्रसंग में छुप-छुपकर मिलना और फिर मंदिर में शादी करने की खबरें अक्सर आती हैं. बिहार के सिवान से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जिसे जानने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि ये थोड़ा अलग था. क्योंकि लड़का प्रेम करता था लेकिन शादी नहीं करना चाहता था. किसी तरह शादी तो हो गई लेकिन लड़के या उसके परिवार वालों को पहले यह विवाह मंजूर नहीं था. बाद में पुलिस के समझाने के बाद लड़के के परिवार वाले राजी हुए.


मामला सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र का है. प्रेमी जोड़े की मैरवा थाना क्षेत्र स्थित चननिया डीह मंदिर में शादी कराई गई. इस दौरान मैरवा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी और सशक्त बल की टीम मौजूद थी. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुरूप वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह कराया गया. प्रेमी जोड़ा मैरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और दोनों एक ही गांव से हैं.


यह भी पढ़ें- Agnipath Row: बिहार में इतने हंगामे के बाद भी सीएम नीतीश कुमार चुप क्यों हैं? JDU की ओर से आ गया जवाब


छुप-छुपकर मिलते थे दोनों


इस पूरे मामले को लेकर जो बातें सामने आईं उसको लेकर कहा ये जा रहा है कि लड़का-लड़की के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों प्रेमी जोड़े परिवार और समाज से छुप-छुपकर आए दिन मिला करते थे. प्रेमी जोड़े की प्रेम कहानी गांव वालों को पता चल गई. इसके बाद दोनों घरवालों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. तनाव की स्थिति को देख गांव में ही पंचायत हुई. हालांकि पंचायत के माध्यम से भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया.


इधर, लड़की वालों का कहना था कि समाज की नजरों में बदनामी हो चुकी है इसलिए लड़के वालों को शादी करनी ही पड़ेगी. लड़के वाले शादी के राजी नहीं थे. अंत में लड़की पक्ष वालों ने प्रशासन का सहारा लिया. इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद चननिया डीह मंदिर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और दोनों परिवारों की मौजूदगी में यह शादी कराई गई.


यह भी पढ़ें- Patna Spice Jet Fire Video: दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में लगी आग का LIVE वीडियो आया, देखकर कहेंगे- आज तो गजब हो जाता