Love Story: बिहार के 'नेता जी' से मिलिए, चुनाव तो हारे लेकिन प्यार में मिली जीत, पटना से पकड़े गए तो करा दी गई शादी
मामला नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना के छितरबिगहा का है. परिजनों का दबाव बढ़ा तो प्रेमी युगल पटना में रहने लगे थे. घर से करीब दस दिन पहले भाग कर पटना गए थे.
![Love Story: बिहार के 'नेता जी' से मिलिए, चुनाव तो हारे लेकिन प्यार में मिली जीत, पटना से पकड़े गए तो करा दी गई शादी Love Story: Young man fell in love with Girl during panchayat chunav bihar, know unique case of Nalanda ann Love Story: बिहार के 'नेता जी' से मिलिए, चुनाव तो हारे लेकिन प्यार में मिली जीत, पटना से पकड़े गए तो करा दी गई शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/5474b825913b602a8c186a78974925df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदाः प्यार वक्त और जगह नहीं देखता है, ये बस हो जाता है. प्यार की कोई उम्र नहीं होती. ऐसे कई डॉयलॉग आपने फिल्मों में सुने होंगे लेकिन नालंदा की एक प्रेम कहानी भी कुछ कम नहीं है. पंचायत चुनाव के दौरान सरपंच पद के प्रत्याशी को एक युवती से प्यार हो गया. चुनाव में जीत तो नहीं मिली लेकिन अब जाकर प्यार में जीत मिल गई है. इतने दिनों के बाद जाकर बीते सोमवार को एक मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई.
फोन पर बातचीत फिर बढ़ने लगा था प्यार
मामला नालंदा के करायपरसुराय थाना के छितरबिगहा का है. इसी बार पंचायत चुनाव के दौरान युवक रविकांत रविदास ने सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा थे. चुनाव प्रचार के दौरान गांव की एक युवती से इसकी आंखें चार हो गईं. प्यार जब बढ़ने लगा तो दोनों की बातचीत शुरू हो गई. मोबाइल पर दोनों बातें करने लगे. इसी बीच मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया. इस बात का पता जब युवती के परिजन को लगा तो यहीं से फिल्मी कहानी शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Land Acquisition Law: शहरों के विकास के लिए जमीन नहीं बनेगी बाधा, सरकार अपने मनमुताबिक करेगी अधिग्रहण
गांव से भाग कर पटना में रहने लगे थे दोनों
युवती के परिजनों ने पाबंदी लगानी शुरू कर दी. इसके बावजूद दोनों में बातचीत होती रही. पाबंदी बढ़ी तो करीब 10 दिन पहले दोनों घर से भाग गए. इस बात का पता जब युवती के परिजन को लगा तो खोजबीन शुरू की. इस दौरान पता चला कि ये दोनों पटना में किराए के मकान में साथ-साथ रह रहे हैं. इसके बाद परिजनों ने बीते रविवार को दोनों को पकड़ लिया. परिजन युवती को घर ले जाने का प्रयास करने लगे लेकिन दोनों गांव नहीं जाने की जिद पर टिके रहे. काफी मनाने के बाद गांव गए जहां सोमवार की शाम दोनों की शादी कराई गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी का BJP पर बड़ा बयान, सामने लाई अंदरूनी बातें, कहा- भाजपा उन्हें दे रही थी ये 'ऑफर'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)