Bihar News: बक्सर में नवविवाहित महबूबा से मिलने पहुंचा था आशिक, पति ने पत्नी के रूम से पकड़ा, हो गया कांड
Buxar News: मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. डुमराव के डीएसपी के समझाने के बाद भी पति अपनी पत्नी को साथ रखने को तैयार नहीं हुआ. वहीं, पुलिस ने पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया.
![Bihar News: बक्सर में नवविवाहित महबूबा से मिलने पहुंचा था आशिक, पति ने पत्नी के रूम से पकड़ा, हो गया कांड Lover had come to meet newly married lover in Buxar husband caught him from his wife room ann Bihar News: बक्सर में नवविवाहित महबूबा से मिलने पहुंचा था आशिक, पति ने पत्नी के रूम से पकड़ा, हो गया कांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/14f47b1af94e50857ae089680f32fd901687106048537624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सर: जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने महबूबा से मिलने आए आशिक को पति ने पत्नी के रूम में शुक्रवार को पकड़ लिया. वीडियो बनाकर थाना को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को पुलिस थाना लेकर चली गई. बताया जा रहा है कि बीते 25 मई को ही लड़की की शादी हुई थी, जहां नवविवाहिता का पति गांव के ही एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शुक्रवार की रात चला गया, उसके जाने के बाद नवविवाहिता ने अपने ही गांव के पूर्व आशिक को घर में चुपके से बुला लिया. इसी दौरान उसका पति रात को ही आ धमका. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि तिलकोत्सव कार्यक्रम में गया था. कार्यक्रम से लौटने के बाद जब घर का दरवाजा खुलवाने लगा तो दरवाजा खोलने काफी समय लगा. इस पर किसी बात की शंका हुई. इस दौरान जब दरवाजा खुला तो उसकी पत्नी कपड़े पहनने का बहाना बनाकर रूम की लाइट बंद कर दी और जल्द ही उसे सोने के लिए कहने लगी. इस पर किसी अनहोनी का शक होते ही लाइट जलाई. इस दौरान रूम में छुपे हुए किसी दूसरे व्यक्ति को देखा. इसके बाद परिवार के सभी लोगों को बुलाकर वीडियो बनाकर पत्नी के घरवालों को इसकी सूचना दी. इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी.
पकड़े गए आशिक को भेजा गया जेल
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. थाना की टीम मौके पर पहुंचकर पकड़े गए युवक और उसके महबूबा को साथ लेकर चली गई, जहां डुमराव के डीएसपी के समझाने के बाद भी पति अपनी पत्नी को साथ रखने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद नवविवाहिता को उसके पिता को सौंप दिया गया. पकड़े गए आशिक को रविवार को जेल भेज दिया गया, जिसकी जानकारी भोजपुर थाना ओपी के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने फोन पर दी.
नवविवाहिता को उसके पिता को सौंपा गया- डीएसपी
इस मामले को लेकर नवविवाहिता के पिता से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि साजिश के तहत उनकी बेटी को फंसाया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी अफाक अंसारी ने फोन पर बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए नवविवाहिता को उसके पिता के साथ में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में बिहार, डीएम ने जारी किए आदेश, जानें कब तक मिल सकती है राहत?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)