पटना: आम लोगों को तेल कंपनियोंं ने बुधवार को एक और झटका दिया है. घरेलू गैस की कीमत को तेज कंपनियों ने बढ़ा दिया है. पहले से ही महंगाई से परेशान आम लोगों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है. तेल कंपनियों ने यह बढ़ोतरी बुधवार को की है. इसके तहत घरेलू उपयोग वाले सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. नई दर लागू हो जाने के बाद पटना के लोगों को एक सिलेंडर लेने के लिए 1151 रुपये देने होंगे, पहले उन्हें 1101 रुपये देने होते थे.
तेल कंपनियों ने इसके अलावा पांच किलो वाले सिलेंडरों के दाम में भी इजाफा किया है. पहले की तुलना में पांच किलो वाले सिलेंडर लेने के लिए अब 18 रुपये अधिक चुकाने होंगे. आज बुधवार की सुबह तेल कंपनियों ने नई दर जारी की है. इसके अनुसार व्यवसायिक सिलेंडरों यानी 19 किलो वाले सिलेंडरों की कीमत में कमी की गई है. इसके लिए अब 8.50 पैसे प्रति सिलेंडर कम चुकाने होंगे. नई कीमत आज यानी छह जुलाई से लागू हो गई है.
ये भी पढ़ें- RCP Singh Resigns: केंद्रीय मंत्री पद से आरसीपी सिंह ने दिया इस्तीफा, नई भूमिका को लेकर तरह-तरह की चर्चा
1101 रुपये में पहले मिल रहा था सिलेंडर
पटना में मंगलवार तक एक घरेलू सिलेंडर खरीदने के लिए 1101 रुपये चुकाने होते थे, लेकिन बुधवार से अब 1151 रुपये देने होंगे. एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मौका है जब तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडरों की कीमत में वृद्धि की है. दरअसल, दूसरे राज्य की तुलना में बिहार के शहरों में पहले से ही लोग ज्यादा कीमत पर सिलेंडर खरीद रहे हैं. इससे पहले एक जुलाई को व्यवसायिक उपयोग वाले सिलेंडरों के दाम में तेल कंपनियों ने 198 रुपये की कटौती की थी. इससे लोगों को उम्मीद थी कि अब घरेलू सिलेंडर की कीमत में कमी आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले कुछ दिनों से स्थिर है. गैस के दाम बढ़ने से लोगों पर इसका बुरा असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Patna News: पटना हाईकोर्ट ने राजीव नगर में यथास्थिति बरकरार रखने का दिया आदेश, पानी-बिजली सेवा भी जल्द हो बहाल