मोतिहारीः भारत के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) रविवार को मोतिहारी के पिपराकोठी स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में पहुंचे. इस दौरान यहां उप राष्ट्रपति ने 100 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया है. इसके पहले यहां पहुंचने पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया गया. उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.


वेंकैया नायडू ने कहा कि इस भूमि ने महात्मा गांधी को नया नाम दिया था. यहां के छात्र पास होकर देश का नाम रोशन करेंगे. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को बधाई दी. कहा कि इनके प्रयास से कृषि को लेकर बेहतर काम हो रहा है.


इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी सीएम रेणु देवी ने भी भाग लिया. बिहार सरकार के गन्ना व विधि मंत्री प्रमोद कुमार, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह भी मौजूद थे. कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विभिन्न योजनाओं से निर्मित पांच भवनों का उद्घाटन किया. इन योजनाओं को पूरा करने में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव ने कहा- JDU और BJP में बैठे हैं शराब माफिया, जहरीली शराब से मौतों के जिम्मेदार नीतीश कुमार


इस दौरान स्वदेशी गौ-नस्ल का क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र पिपराकोठी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी गंडकी महिला छात्रावास, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी पंडित राजकुमार शुक्ल छात्रावास, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी प्रशासनिक भवन तथा देसी गौ-वंश संरक्षण व संवर्धन केंद्र माधोपुर का उद्घाटन किया गया.


लगभग 800 छात्रों को दिया गया प्रमाणपत्र


इधर समारोह में लगभग 800 स्टूडेंट्स के बीच प्रमाणपत्र वितरण किया गया. वहीं 40 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी छात्रों को बधाई दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि धान, मक्का और गेहूं का उत्पादन दोगुना हुआ है. सारण, मधुबनी और औरंगाबाद में कृषि महाविद्यालय बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है. इस दौरान बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी दीक्षांत समारोह में अपनी बात रखी.



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ललन सिंह ने फिर RJD को बताया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, लालू और राबड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान