मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने नए संसद भवन की तुलना बीजेपी पार्टी कार्यालय से की है. उन्होंने कहा कि 19 दल हमारे साथ हैं और उनके साथ एक दो पार्टी ही हैं. बिहार के मंत्री मदन सहनी ने नए संसद पर बयान देते हुए शुक्रवार को कहा कि संसद उन लोगों द्वारा बनवाया गया है लेकिन इसमें जाएंगे तो हमलोग ही अगले चुनाव के बाद. साथ ही उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का हम सभी लोग बहिष्कार करते हैं.
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को नहीं बुलाए जाने को लेकर मंत्री ने कहा कि एकतरफ आप संसद का निर्माण करते हैं और दूसरी तरफ संसद में लोकतंत्र और संविधान का हनन हो रहा है. इसलिए हमलोग नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर रहे हैं.
'बीजेपी को 2024 लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा'
बिहार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण और राष्ट्रपति की उपेक्षा लोकतांत्रिक व्यवस्था को आहत करने वाला है. इसको लेकर पूरा विपक्ष एकजुट है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर बीजेपी को 2024 लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. विपक्ष इसको लेकर एकजुट है और विरोध करेंगे.
उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके अंदर जानकारी का अभाव है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष में ज्यादा उत्तेजना है और उनमें ज्ञान का अभाव है.
'जनता के पैसों से बना है नया संसद भवन'
मंत्री मदन सहनी ने कहा कि यह कोई संसद भवन नहीं बल्कि बीजेपी कार्यालय है जिसको बीजेपी ने बनवाया है. पीएम मोदी का कोई निजी कोष नहीं था बल्कि यह आम जनता के पैसों से बना हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण उन लोगों के द्वारा किया जा रहा है लेकिन इसमें अगली चुनाव के बाद हमलोगों को ही रहना है.
इसे भी पढ़ें: Supaul Students Drowned: सुपौल में बड़ा हादसा, तिलयुगा नदी में डूबने से 3 छात्रों की मौत, छुट्टी के बाद सभी चले गए थे नहाने