Madhepura News: मधेपुरा के उदाकिशुनगंज में संचालित नेशनल डीएवी पब्लिक स्कूल के दो मंजिला भवन का छज्जा शुक्रवार (12 जुलाई) की सुबह गिर गया. छज्जा गिरने से पांच बच्चे घायल हो गए. ये सभी इस स्कूल के हॉस्टल में रहते थे. इनमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर है. सुबह-सुबह हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.


तीन बच्चों को रेफर किया गया भागलपुर


इस घटना के बाद विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.


मौके पर पहुंचीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी


छज्जा गिरने की सूचना मिलने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. उदाकिशुनगंज पीएचसी पहुंचकर उन्होंने घायल बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिल्डिंग पुरानी बताई जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से पुरानी बिल्डिंग में बच्चों को नहीं रखा जाना चाहिए. जांच के बाद स्कूल संचालक पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कहना है कि एक ही बच्चे को भागलपुर रेफर किया गया है.


बता दें कि पुरानी चीनी मिल के भवन को ही विद्यालय के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी भवन में स्कूल चलता है और हॉस्टल भी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक भवन करीब 100 वर्ष से भी अधिक पुराना है. यहां पर 94 बच्चों को रखा जा रहा था. शुक्रवार की अल सुबह दो मंजिला भवन का छज्जा अचानक गिर गया. बारिश पुराना भवन होने के चलते यह हादसा हुआ है. उधर घर है कि कुछ और बच्चे भी घायल हुए हैं लेकिन उनका इलाज छुपाकर कहीं और कराया जा रहा है. इस मामले पर फिलहाल कोई कुछ नहीं बोल रहा है. 


यह भी पढ़ें- उधर लालू परिवार मुंबई गया, इधर प्रशांत किशोर ने बना दिया माहौल, कहा- 'नेता जी का बेटा...'