मधेपुरा: बिहार में अपराधी लगातार पुलिस को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला मधेपुरा का है. शनिवार की सुबह अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी जख्‍मी हो गए. घटना मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बराही गांव की है. जख्‍मी पीएसआई पप्‍पू कुमार को पहले प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, इसके बाद उन्‍हें बेहतर उपचार के लिए मधेपुरा मेड‍िकल कॉलेज अस्‍पताल रेफर कर दिया गया. 


बताया जा रहा है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए शनिवार की सुबह बराही गांव गई थी. इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली पीएसआई के बांध में जा लगी. आनन-फानन में जख्‍मी पीएसआई को इलाज के लिए उदाकिशुनगंज उपस्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया. डॉक्‍टरों के अनुसार उनकी सेहत स्‍थ‍िर बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: शादी वाले कपड़े में दुल्हन को देखना पड़ा कोर्ट का मुंह, इलाज करने आए कंपाउंडर से हुआ था प्यार


गोलीबारी के बाद वहां से भाग निकले अपराधी 


घटना के संबंध में उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बराही गांव के पास जुटे हैं. इसके बाद उदाकिशुनगंज थाना में तैनात पीएसआई पप्पू कुमार और दो अन्य सिपाही तुरंत गांव पहुंच गए. अपराधी बाइक पर सवार थे. पुलिस ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की तो उनलोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. एक गोली पीएसआई पप्पू कुमार की बांह में जा लगी. इसके बाद अपराधी वहां से बाइक छोड़कर भाग निकले. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पप्पू कुमार की स्थिति खतरे से बाहर है. उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने कहा क‍ि अपराधियों की ग‍िरफ्तारी के लिए टीम तैनात की गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: जहानाबाद में गवाह की गोली मारकर हत्या, पहले भी मारे जा चुके हैं परिवार के तीन लोग