मधुबनी: बिहार के मधुबनी में मंगलवार (21 नवंबर) की सुबह मधेपुरा डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास पांच लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया है. घटना सुबह के करीब सात से आठ बजे के आसपास की है. मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार ने फोन पर तीन की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दो लोग घायल हुए हैं. उन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया है.
मृतकों की पहचान गुड़िया कुमारी (उम्र 35 वर्ष) और उसकी बेटी आरती कुमारी (उम्र 05 वर्ष) के रूप में की गई है. ये दोनों फुलपरास के पुरवारी टोला की रहने वाली थीं. एक मृतक सड़क पर काम करने वाला एनएचएआई का कर्मी था. दो घायलों की पहचान अशोक कुमार सिंह और राजेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. दोनों राजस्थान से हैं और ये भी एनएच पर काम कर रहे थे.
दरभंगा से आ रही थी मधेपुरा डीएम की गाड़ी
घायलों को बेहतर इलाज के लिए फुलपरास रेफरल अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि डीएम की गाड़ी दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसे के बाद मधुबनी डीएम की गाड़ी रेलिंग से टकरा गई.
घटना से आक्रोशित हुए लोग एनएच-57 को जाम करने के बाद हंगामा करने लगे. लोगों ने डीएम की गाड़ी को घेर लिया. गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे. फुलपरास थाना के पास फोरलेन पर यह दुर्घटना हुई है. घटना के बाद मधेपुरा के जिलाधिकारी की गाड़ी घटनास्थल पर ही खड़ी रही लेकिन चालक समेत सवार लोग फरार हो गए. बता दें कि मधेपुरा के वर्तमान डीएम विजय प्रकाश मीणा हैं.
कैसे हुई घटना?
बताया जाता है कि सुबह में एनएचएआई के कर्मी सड़क पर सफेद पट्टी पेंट कर रहे थे. अचानक एक महिला अपनी बेटी के साथ सड़क पर आ गई. उन्हें बचाने के लिए डीएम की गाड़ी के ड्राइवर ने पूरी कोशिश की लेकिन यह घटना हो गई. डीएम की गाड़ी में मधेपुरा के डीएम नहीं थे. इसकी पुष्टि मधेपुरा के डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह ने की है. घटना के बाद पुलिस समेत वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- Bihar Doctors Strike: बिहार में आज हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, IMA का एलान, इमरजेंसी सेवा को लेकर जानें अपडेट