मधेपुराः जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह (Vipin Kumar Singh Murder) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार रात की है. घटना उस वक्त की है जब वो ग्वालपाड़ा प्रखंड मुख्यालय से अपनी कार पर सवार होकर घर लौट रहे थे. घर पहुंचने से करीब एक किलोमीटर पहले ही सुनसान जगह पर तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने गोली मार दी. घटना में मौके पर ही विपिन कुमार सिंह की मौत हो गई.


घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है. वहीं पोस्टमार्टम में 2 गोली शरीर से मिली है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है गांव से पहले और टिक्कर टोला से आगे कृष्ण मंदिर के समीप तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को रोका. कार पर सवार पैक्स अध्यक्ष ने सड़क पर ही साइड में गाड़ी रोक दी, लेकिन गाड़ी स्टार्ट ही थी. अपराधियों ने बंद गाड़ी पर ही गोली दागना शुरू कर दिया जिससे पैक्स अध्यक्ष की मौके पर मौत हो गई.


यह भी पढ़ें- Bihar Government Jobs: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में होने जा रही बंपर बहाली, जान लें अंतिम तारीख और जानकारी


कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया


आसपास के लोगों ने गाड़ी को पहचाना तो घर वालों को इसकी सूचना दी. परिवार वाले और ग्रामीण भी मौके पर जुट गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना की पुलिस पहुंची. इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. बता दें कि विपिन कुमार सिंह बीजेपी के सक्रिय नेता थे. हाल के दिनों में उन्हें पार्टी के द्वारा जिला संयोजक बनाया गया था. वे लगातार तीसरे बार पंचायत से पैक्स अध्यक्ष की चुनाव भी जीतते रहे थे.


यह भी पढ़ें- Bihar News: नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को खूब सुनाया, बगल में खड़े होकर मुस्कुराते रहे RJD विधायक मुकेश रोशन