(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: मधेपुरा में दो बाइक सवार की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, मौके पर एक बच्ची समेत 4 लोगों की मौत
Madhepura News: मामाल उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र का है. भीषण सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मधेपुरा: जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधमा ओपी क्षेत्र स्थित रमजिया मोड़ के समीप गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर (Road Accident) हुई, जिसमें घटनास्थल पर ही बच्ची समेत चार की मौत (Madhepura News) हो गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन-तीन व्यक्ति सवार थे. इस दौरान दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में बच्ची समेत चार की मौत हो गई और दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बहरहाल, गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज उदाकिशुनगंज सामुदायिक केंद्र में चल रहा है.
मामले की गहन तफ्तीश में जुटी पुलिस
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मामले की गहन तफ्तीश में स्थानीय पुलिस के आलाधिकारी समेत कई पुलिस कर्मी जुटे हुए हैं. मृतकों की पहचान शहजादपुर के गन्नू मुखिया के पुत्र 22 वर्षीय सुमित मुखिया, बैजनाथपुर वार्ड नंबर 6 के निवासी रूदल राम के 25 वर्षीय पुत्र सुभाष राम, इसके अलावा संजय राम की बेटी और सुभाष राम का बेटा शामिल है. वहीं, घायलों की पहचान सोनू कुमार, रिशु कुमार के साथ अन्य शामिल है. इनमें दो लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं.
सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया
वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस के साथ-साथ वरीय पुलिस अधिकारी पहुंच गए. सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. इसके साथ ही पुलिस सभी शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम छा गया है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: 'पहले दो पैसा फिर मिलेगा शव', नालंदा में पोस्टमार्टम रूम के पास फूट फूटकर रोए परिजन