Madhepura News: पिता को भिजवाया जेल तो बेटे ने कर दी JDU नेता की हत्या, मधेपुरा में रीक्रिएट हुआ क्राइम सीन
18 फरवरी को दिनदहाड़े जेडीयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव प्रदीप साह की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मुख्य आरोपित पकड़ा गया है.
![Madhepura News: पिता को भिजवाया जेल तो बेटे ने कर दी JDU नेता की हत्या, मधेपुरा में रीक्रिएट हुआ क्राइम सीन Madhepura News: after father went jail son killed JDU leader, crime scene recreated in Madhepura ann Madhepura News: पिता को भिजवाया जेल तो बेटे ने कर दी JDU नेता की हत्या, मधेपुरा में रीक्रिएट हुआ क्राइम सीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/8eb65f0796abbcda3e9acaca906c83e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मधेपुराः बिहारीगंज थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में 18 फरवरी को दिनदहाड़े जेडीयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव प्रदीप साह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बुधवार को इस घटना का ना सिर्फ पुलिस ने खुलासा किया बल्कि एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया. मुख्य आरोपित प्रहलाद मंडल को पुलिस ने बिहारीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव स्थित गोभी खेत से गिरफ्तार किया है. एसपी राजेश कुमार के आदेश पर उदाकिशुनगंज डीएसपी सतीश कुमार ने घटनास्थल पर क्राइम सीन को भी रीक्रिएट किया.
इस दौरान पर प्रहलाद ने पुलिस को घटना की हर जानकारी दी. इस हत्याकांड को पांच लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. मुख्य साजिशकर्ता घटना की मॉनिटरिंग कर रहा था, जबकि एक घटनास्थल के पास लाइनर का काम कर रहा था. वहीं बाइक सवार तीन लोग जिसमें प्रहलाद भी शामिल था और उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि प्रहलाद ने ही गोली मार कर प्रदीप साह की हत्या की थी. बाइक और कट्टा को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
क्या है हत्या के पीछे का कारण?
एसपी राजेश कुमार ने कहा कि प्रदीप साह सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता थे. उनके द्वारा बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी शांति देवी से प्रहलाद कुमार और उसके पिता जगदेव मंडल पर छह फरवरी को अपहरण का एक केस दर्ज करवाया गया था. इसमें प्रहलाद के पिता जगदेव मंडल को गिरफ्तार कर 11 फरवरी को जेल भेजा गया था जबकि प्रहलाद कुमार फरार चल रहा था.
कमलाकुंड का ही पुतुल साह जो प्रदीप साह का रिश्तेदार था उसी के द्वारा इसी गांव के राहुल मंडल और अन्य लोगों पर एक दिसंबर 2021 को बिहारीगंज थाना आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कराया गया था. दोनों ही कांडों के अभियुक्त प्रहलाद कुमार और राहुल मंडल आपस में दोस्त थे. पिता की गिरफ्तारी से प्रहलाद भी बदले की आग में जल रहा था. राहुल ने इसका फायदा उठाया और हत्या की साजिश रच डाली. राहुल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि फिलहाल एक की ही गिरफ्तारी हुई है. चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)