Bihar News: छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे थे बदमाश, विरोध करने पर मधेपुरा में RJD नेता को मारी गोली
Madhepura News: मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र का है. गोली लगने से घायल युवक की पहचान राजद पंचायत अध्यक्ष निर्भय के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस इस मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली है.
![Bihar News: छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे थे बदमाश, विरोध करने पर मधेपुरा में RJD नेता को मारी गोली Madhepura News Criminals Molestation a student shot RJD leader in Bihar ann Bihar News: छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे थे बदमाश, विरोध करने पर मधेपुरा में RJD नेता को मारी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/b4e7d0ff6faf8b899293ffece97588981718277532123624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: मधेपुरा में आरजेडी के पंचायत अध्यक्ष बिट्टू कुमार उर्फ निर्भय को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारी दी. गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. मामला मधेपुरा और पूर्णिया सीमावर्ती क्षेत्र के मुरलीगंज थाना के सिंगियोन पंचायत का है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को सिंगियोन गांव में स्कूल के पास छात्रा के साथ बदमाश छेड़खानी कर रहे थे. जिसका विरोध करना राजद पंचायत अध्यक्ष निर्भय को भारी महंगा पड़ गया. बदमाशों ने राजद युवा नेता पर गोली चला दी.
पीड़ित ने बताई पूरी बात
बताया जा रहा है कि पीड़ित राजद नेता के पैर में गोली लगी है. वहीं, ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस को सौंप दिया.
इस मामले को लेकर पीड़ित राजद नेता निर्भय ने बताया कि हम पूर्णिया के दिवरा बाजार से आ रहे थे. रास्ते में सिंगियोन पंचायत के सरकारी स्कूल के पास कोचिंग से जा रही छात्रा के साथ बदमाश छेड़खानी कर रहे थे. जिसका हमने विरोध किया. इस पर बदमाशों पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. हम किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. तब तक एक गोली मेरे पैर में लग गई.
कर ली गई है बदमाशों की गिरफ्तारी- एएसपी
वहीं, इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि राजद नेता की पैर में गोली लगी है. वे खतरे से बाहर हैं. बहरहाल, बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश गोलू कुमार साह बब्लू साह का पुत्र है जो पूर्णिया जिले के भंगहा गोठ टोला का निवासी है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.
ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha: 'चुनाव परिणाम...', सियासी हलचल के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने NDA के घटक दलों को दिया बड़ा मैसेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)