Bihar Crime: मधेपुरा में शराबी पिता को पैसा नहीं देने पर बेटी की गोली मारकर की हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप
Madhepura News: मामला सिंहेश्वर थाना क्षेत्र का है. मृतिका की पहचान सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पतराहा टोला निवासी 24 वर्षीय वंदना के रूप में हुई है. कुछ दिन पहले ही वंदना दिल्ली से गांव आई हुई थी.
![Bihar Crime: मधेपुरा में शराबी पिता को पैसा नहीं देने पर बेटी की गोली मारकर की हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप Madhepura News Daughter shot dead for not giving money to drunken father in Madhepura Bihar ann Bihar Crime: मधेपुरा में शराबी पिता को पैसा नहीं देने पर बेटी की गोली मारकर की हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/3531ab9c9ec3cdd9deb71bbb691524aa1679836521905624_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मधेपुरा: जिले के सदर अनुमंडल में एक व्यक्ति ने नशा के लिए पैसा नहीं देने पर अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या (Madhepura Crime) कर दी. मामला सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पतराहा टोला का है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात एक नकाब लगाए व्यक्ति ने शिवराम साह की 24 वर्षीय बेटी वंदना के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. वंदना के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके पिता पर ही लगाया है. वहीं, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
वंदना की में होने वाली थी शादी
मृतिका के परिजनों का कहना है कि शिवराम साह नशा करता है. वह अपनी बेटी से नशा करने के लिए बराबर पैसा मांगता रहता था, जिसे लेकर परिवार में झगड़े भी होते रहते थे. वंदना उसकी सबसे बड़ी बेटी थी, वह दिल्ली में किसी निजी कंपनी में काम करती थी. परिवार का पूरा खर्च वही उठाती थी. इधर कुछ दिन पहले वो अपनी शादी के लिए गांव आई हुई थी. शादी की तैयारी में जुटी हुई थी. मई माह में उसकी शादी होने वाली थी.
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार नशा के लिए पैसों को लेकर वंदना और उसके पिता के बीच विवाद हुआ था. झगड़ा के बाद शिवराम घर से चला गया था. रात करीब 10:30 बजे वह एक अन्य व्यक्ति के साथ घर आया. वह व्यक्ति मुंह पर गमछा लपेटे हुए था. वंदना से बात करते हुए उसके सिर में गोली मार दी और बाइक से फरार हो गया. गोली लगने के बाद परिजनों ने वंदना को मधेपुरा के जन नायक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद से वंदना के पिता फरार है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: रेल रोको मामले में गिरिराज सिंह समेत 23 आरोपी बरी, सबूतों के अभाव में कोर्ट ने सुनाया फैसला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)