मधेपुरा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के पश्चिम बाईपास रोड में दिन दहाड़े कई राउंड फायरिंग हुई है. बताया गया कि फायरिंग वार्ड पार्षद प्रतिनिधि और उनके पुत्रों पर की गई. सभी लोग वहां एक सर्विसिंग सेंटर पर कार वॉश कराने पहुंचे थे. बाइक और कार से आए बदमाशों ने गोलियों की बौछार की. हालांकि किसी को चोट नहीं आई है. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके वारदात से चार खोखा भी बरामद किया है.


वार्ड पार्षद प्रतिनिधि और उनके बेटे थे निशाना


नगर परिषद क्षेत्र के रूदल कुमार नामक एक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि और उनके पुत्रों पर दिनदहाड़े कई राउंड गोलियों चली हैं. इस घटना से पूरा शहर दहल उठा है. बताया जाता है कि गोलियां नगर परिषद के वार्ड नं पांच की वार्ड पार्षद कुमारी रूबी के पति रुदल यादव और उनके पुत्रों पर चलाई गई हैं. जब गोली चली तब वे पश्चिमी बायपास के एक सर्विसिंग सेंटर पर कार वॉशिंग कराने पहुंचे थे. 


पिस्टल से गोलियों की बौछार


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. इसमें एक युवक हाथ में पिस्टल लिए ताबड़तोड़ गोलियां फायर कर रहा है. घटना को लेकर वार्ड पार्षद पति रुदल यादव ने बताया कि उनका पुत्र कार वॉशिंग करवा रहा था. इसी दौरान भिरखी निवासी दीपक कुमार, विवेक कुमार, सानु कुमार, आनंद कुमार, विक्की कुमार सहित पांच से सात अज्ञात लोग नेक्सोन कार एवं बाइक पर हथियार से लैस होकर पहुंचे. ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करने लगे. हालांकि इस दौरान सभी लोग बाल बाल बच गए. 


पुलिस को देखकर भाग निकले अपराधी


इधर, घटना की सूचना सदर थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को देख सभी आरोपी गोली फायर करते हुए भाग निकले. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा भी बरामद किया है. पुलिस थाना में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. इस मामले को लेकर मधेपुरा एस.पी राजेश कुमार ने बताया कि संबंधित थानादार को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जा चुका है. जल्द उनको पकड़ा जाएगा.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: रंगदारी नहीं देने पर रेस्टोरेंट संचालक की जमकर पिटाई, एक लाख से ज्यादा की लूट करके फरार बदमाश