मधेपुरा: जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र का परमानंदपुर गांव रविवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जमकर हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों में एक हमलावर का सगा भाई है. सभी लोग गांव के ही रहने वाले हैं जिन्होंने गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि हमला करने वाले सभी गांव के ही रहने वाले हैं जो नशेड़ी भी हैं और इसके कारोबार से भी जुड़े हैं. ग्रामीणों की मानें तो 8 से 10 की संख्या में ये लोग पहुंचे और गांव में अलग-अलग जगहों पर फायरिंग करने लगे. यह सब देखकर लोग नजर अंदाज करते रहे. देर रात करीब 11-12 बजे इन लोगों ने सबसे पहले मनीष कुमार को घेर लिया और उस पर गोली चलाने लगे. करीब 10 गोलियां दागी गईं, जिसमें से सात गोली उसके शरीर में लगी थी.


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन जाएंगी राज्यसभा, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से दिया टिकट


बचाने आए तीन लोगों को भी लगी गोली


इस बीच गांव में हो रही इस घटना पर ग्रामीणों ने निकलकर जब विरोध शुरू किया तो बदमाशों ने रोकने वालों पर भी गोली चला दी. इधर, मनीष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बचाने आए तीन लोगों को भी गोली लगी. इसमें से एक घटना में शामिल शख्स का भाई अरुण यादव भी था. गोली लगने से उसकी भी मौत हो गई. जबकि सूधो यादव और गणेश यादव गोली लगने से घायल हो गए. मृतकों और घायलों की उम्र 30 से 50 वर्ष के बीच है.


इस घटना को लेकर एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद देर रात ही पुलिस फोर्स और पदाधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: जेडीयू से टिकट मिलने के बाद क्या बोले खिरू महतो? आगे क्या होने वाला है? पढ़िए एक-एक बातें