Bihar News: मधेपुरा में 6 की संख्या में बदमाशों ने बाइक सवार दो लोगों पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
Madhepura News: एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले को लेकर छापेमारी में जुट गई है. मृतक की पहचान मनीष के रूप में हुई है.
मधेपुरा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ गांव के समीप तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में बदमाशों ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों पर बुधवार को अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत (Madhepura News) मौके पर हो गई है जबकि दूसरे व्यक्ति की स्थिति नाजुक है. जिसका इलाज मधेपुरा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के समीप बदमाशों ने की फायरिंग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गढ़िया गांव निवासी मनीष कुमार और सिमराहा गांव निवासी सिबा उर्फ शिवम कुमार नामक व्यक्ति मधेपुरा कोर्ट से अपने घर गढ़िया जा रहे थे. इस बीच मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के समीप साहुगढ जाने वाली रास्ते पर अज्ञात तीन बाइक पर सवार छह बेखौफ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गए. इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- एएसपी
इस मामले को लेकर मधेपुरा के एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले को लेकर छापेमारी में जुट गई है. मृतक की पहचान मनीष के रूप में हुई है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मनीष जेल से बाहर आया था. प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत होता है कि आपसी वर्चस्व को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar IPS Transfer: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले IPS अफसरों में बड़ा फेरबदल, शिवदीप लांडे बने तिरहुत के IG