(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhepura News: 10 फीट के जहरीले सांप ने महिला को आधा किलोमीटर तक दौड़ाया, खड़े हो गए अच्छे-अच्छों के रोंगटे
पूरा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज का है. सोमवार की दोपहर में यह घटना हुई है.चार महिलाएं खेत में घास काट रही थीं, इसी दौरान करीब दस फीट का धामन सांप उनके सामने आ गया.
मधेपुराः सांप को देखकर डरना स्वभाविक है लेकिन सांप पीछा करने लगे और आपको दौड़ना पड़ जाए तो समझिए हालत क्या हो सकती है. ऐसा ही मामला बिहार के मधेपुरा से आया है जहां एक जहरीले धामन सांप ने एक महिला को करीब आधा किलोमीटर तक दौड़ाया है. घटना सोमवार की है. महिला खेत में घास काट रही थी. महिलाएं जब सांप से बच गई तो सांप ने रोड से जा रहे बाइक सवारों पर फुफकार मारा. दहशत में बाइक सवार सड़क पर जमा पानी में गिर गया.
पूरा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज का है. सोमवार की दोपहर में यह घटना हुई है. हालांकि बाद में महिलाओं के परिजनों ने सांप को पकड़ लिया और उसे एनएच-107 के किनारे रखकर लाठी-भाला से मार डाला. लोगों की मानें तो धामन सांप की लंबाई लगभग 10 फीट थी.
यह भी पढ़ें- शादी से इनकार किया तो हैवानियत पर उतर आया 'आशिक', मामला जान आप भी कहेंगे- प्यार में कोई ऐसा भी करता है क्या?
कैसे क्या हुआ?
सोमवार की दोपहर मीरगंज चौक के बगल में कुछ महिलाएं घास काट रही थीं. अचानक से घास के बीच से एक धामन सांप निकला और महिलाओं पर फुफकार मारने लगा. महिला फूलवती देवी, चंपावती देवी, सुनीता देवी, इंद्रा देवी की हालत खराब हो गई. आंखों के सामने 10 फीट लंबे सांप को देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए. घास छोड़कर जब वह लोग भागने लगी तो पीछे-पीछे सांप भी तेज रफ्तार में आने लगा. करीब आधा किलोमीटर तक सांप ने ऐसा किया. इसके बाद महिलाएं आसपास के लोगों के घरों में छुप गईं.
इसके बाद सांप एक घर के शौचालय में घुस गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद घरवालों ने सांप को लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद शौचालय से किसी प्रकार बाहर निकाला. सांप सड़क पर आते ही फुफकार मारने लगा. सांप के फुफकार के डर से बाइक सवार गाड़ी लेकर पानी में गिर गया. इसके बाद लोगों ने सांप को घेरकर लाठी और भाले से कूच कर मार डाला.
यह भी पढ़ें- Presidential Election 2022: दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक, नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख भी बताई