Madhepura News: मधेपुरा में हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने विरोध में किया रोड जाम
Youth Dies In Madhepura: शौच के लिए खेत की ओर जाने के दौरान हादसा हुआ. गांव के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया.
मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले में हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से सोमवार को मौत हो गई. घटना सदर प्रखंड क्षेत्र के साहूगढ़ टोला की है. युवक शौच के लिए खेत की तरफ जा रहा था, इसी दौरान तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल के सामने और कॉलेज चौक पर रोड जाम कर दिया. लोग बिजली विभाग के अधिकारियों से मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि अजय यादव की तीन साल पहले हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. अजय यादव के पिता कृत नारायण यादव ने बताया कि वह शौच के लिए खेत की ओर जा रहा था. इसी दौरान तार की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. खेत में तार पिछले 15 दिनों से है. आनन-फानन में उसे वे लोग सदर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन और गांव के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. उन लोगों ने शव को सदर अस्पताल के सामने सड़क पर रख कर रोड जाम कर दिया. इसके बाद कुछ लोगों ने कॉलेज चौक के पास एनएच 106 को भी जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: 15 जुलाई को पटना आ रहे हैं यशवंत सिन्हा, महागठबंधन के MLA-MLC के साथ करेंगे बैठक
बिजली विभाग नहीं करा रही मरम्मत
साहूगढ़ पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव ने बताया कि लगभग 10-15 दिन पूर्व एक ट्रैक्टर से टक्कर लगने के कारण पोल क्षतिग्रस्त हो गया था. तार टूट कर नीचे गिर गया था. इसके बाद से ग्रामीणों ने बिजली विभाग को कई बार इसे ठीक करने को कहा, लेकिन बिजली विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. बिजली विभाग की लापरवाही से अजय की मौत हुई है. उन्होंने पीड़ित परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की. वहीं इस मामले को लेकर गांव के लोगों में भी काफी आक्रोश दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- Nawada News: मानसून की दगाबाजी ने नवादा के किसानों की बढ़ाई चिंता, बारिश नहीं होने से खेतों में पड़ने लगीं दरारें