मधेपुराः चौसा थाना क्षेत्र के सोहरा टोला के पास बजरंगबली मंदिर के सामने मंगलवार की देर रात ट्रक और थ्रेसर लगे ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया. ट्रैक्टर पर चालक और मजदूर समेत कुल आठ लोग सवार थे.


चिकित्सक डॉ. बृज गोपाल शर्मा ने बताया कि अस्पताल में आए दो लोगों की मौत हो चुकी थी. छह लोग गंभीर रूप से घायल थे. घायलों की नाजुक हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भागलपुर रैफर कर दिया गया.


यह भी पढ़ें- JDU Iftar Party: नीतीश के इफ्तार में लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को न्योता, क्या मुकेश सहनी और चिराग भी आएंगे?


मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम


ट्रैक्टर का चालक गाड़ी लेकर पुरैनी जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया. मृतकों की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत के वार्ड संख्या-5 निवासी सिकरू पासवान के पुत्र नत्थन पासवान (60 वर्ष) और सूरत पासवान के पुत्र नित्यानंद पासवान (45 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है.


घायल होने वालों में दुर्गापुर निवासी सच्चिदानंद यादव के पुत्र दीपक कुमार (24 वर्ष), नोनूलाल साहनी के पुत्र शंभू साहनी (40 वर्ष), पिंटू पासवान के पुत्र संतोष कुमार (25 वर्ष), सुरेश शर्मा के पुत्र सुभाष शर्मा (50 वर्ष), बोकू यादव के पुत्र शैलेंद्र यादव (50 वर्ष) और लग्गन मंडल के पुत्र गजेंद्र मंडल (48 वर्ष) शामिल हैं.


ट्रक का चालक फरार, पकड़ा गया खलासी


घटना के संबंध में बताया जाता है कि उदाकिशुनगंज की तरफ से तेज रफ्तार से भागलपुर की ओर जा रहे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया जबकि खलासी को लोगों ने पकड़ लिया. घटना की सूचना पर पहुंची चौसा थाने की पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.


यह भी पढ़ें- बिहार में 'तेज' की सियासत! अपना सामान लेकर राबड़ी आवास पहुंच गए तेज प्रताप यादव, रात भी यहीं बिताई