मधेपुरा : बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इसका नजारा दिखा मधेपुरा में जहां बुधवार की देर रात मधेपुरा में एक कोचिंग संचालक से कथित रूप से दुर्व्यवहार के आरोप को लेकर सैकड़ों उपद्रवियों ने थाने पर ही हमला बोल दिया और तोड़फोड़ करते हुए जमकर पथराव किया. इस हमले में कई पुलिसवाले सहित आम लोग घायल हो गए.


ठीक उसी वक्त दूसरी तरफ मधेपुरा के स्टेशन चौक स्थित एक थोक किराना व्यवसायी के दूकान में दो बाइक पर सवार 6 हथियारबंद अपराधी लुट की बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे थे. बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर आलू प्याज के थोक विक्रेता के दुकान से लगभग 4 लाख रुपये लुट लिए. लुट की सारी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है.


बताते चलें कि इससे पहले मधेपुरा का सदर थाना रण क्षेत्र में बदला दिखा. 40 से 50 की संख्या में पहुंचे उपद्रवियों ने थाने में जमकर तोड़-फोड़ की. इस दौरान पुलिस पर भी जमकर पत्थरबाजी भी हुई. जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी सहित 5 पुलिसकर्मी घायल भी हुए.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात के करीब 8 बजे शहर के मुख्य बाजार पूर्णिया गोला चौक के निकट पुलिस वाहन जाँच कर रही थी.इसी दौरान एक निजी कोचिंग संचालक आर.पी. यादव की बाइक को जाँच के लिए रोका गया. जिसके बाद कोचिंग संचालक और पुलिस के बीच तीखी नोक झोक हो गयी.पुलिस ने उनका बाइक जप्त कर लिया. जिसके बाद आर.पी. यादव ने फेसबुक लाइव के जरिये लोगों को उकसाया.इसके कुछ समय बाद मधेपुरा कालेज चौक पर 40-50 उपद्रवियों ने सड़क जाम कर दिया.


घटना की सूचना पर सदर थाने की पुलिस कालेज चौक पहुंची. इसी बीच कुछ लोग थाने पर भी हमला बोल दिए और पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी योगेन्द्र कुमार सदर थाना पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
एसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार वाहन जाँच कर रही है.इसी क्रम में कोचिंग संचालक की बाइक की भी जाँच हो रही थी.संचालक ने पुलिस के साथ अभद्रता भी किया. लेकिन पुलिस ने उनके बाइक को जप्त करने के बाद उन्हें छोड़ दिया था.स्थिति नियंत्रण में थी लेकिन सोशल मीडिया पर जारी सन्देश के कारण उपद्रवियों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है.


इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें सख्त से सख्त धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि इस उपद्रव के बीच हीं रात करीब दस बजे आलू प्याज के थोक व्यवसायी देबू भगत के यहां बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे दिया.इस मामले में एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.