मधेपुरा: होली के अवसर पर जहरीली शराब के सेवन से मौत के बाद चर्चा में आए बिहार का मधेपुरा जिले में सोमवार को महिलाओं ने कमाल कर दिया. परिजनों को खोने के बाद जिले के मुरलीगंज की दर्जनों महिलाओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर शराब कारोबारी से शराब छीन ली और उसे मुरलीगंज थानाध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया. साथ ही कारोबारी पर कार्रवाई की भी मांग की. बता दें कि मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड-09 की महादलित महिलाओं ने अपनी बस्ती में शराब बेच रहे धंधेबाजों से शराब छीन कर थाना पहुंचा दिया.


आक्रोशित महिलाओं ने कही ये बात


इस दौरान शराब कारोबारी भाग गए, लेकिन महिलाओं ने करीब 100 पाउच शराब थाना अध्यक्ष के हवाले कर दिया. महिलाओं ने आक्रोशित होकर कहा कि ये लोग हमारे समाज को बर्बाद कर रहे हैं. समाज के बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो रही है. सबकी पढ़ाई लिखाई चौपट हो गई है. महिला सुनीता देवी ने कहा कि उसके पति कमाते हैं, लेकिन ये लोग पैसे लेकर उसे शराब पिला देते हैं. मेहनत की गाढ़ी कमाई यूं ही बर्बाद हो जाती है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है.


Virat Ramayan Mandir: मुस्लिम परिवार ने राम के नाम कर दी ढाई करोड़ की जमीन, वजह पूछने पर कही दिल जीतने वाली बात


इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुरलीगंज की बहनों ने हिम्मत दिखाते हुए बड़ा काम किया है. शराब कारोबारियों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए. आज मुरलीगंज की महिलाओं ने ये कदम उठाया है, जो काबिलेतारीफ है. उन्होंने कहा कि थाना को निर्देशित किया गया है कि महिलाओं द्वारा दिए गए सूचना पर कार्रवाई कर कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजें. एसपी राजेश कुमार ने ये भी कहा कि सभी महिलाओं को वो सम्मानित करेंगे.


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: अश्लील गाना बजाने से रोकाने पर चली लाठी, बदमाशों ने मारपीट कर छह लोगों को किया घायल


Bihar Politics: आर-पार के मूड में सहनी! बोचहां से उम्मीदवार का किया एलान, BJP साथ ही RJD को भी दी सबक