मधुबनी में 5 साल के बच्चे का अपहरण, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बच्चे के गायब होने के पीछे परिजनों ने फिरौती की आशंका जताई है.इस बीच 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की बात सामने आ रही है, लेकिन कोई भी इसपर कुछ बोलने को तैयार नही है.
![मधुबनी में 5 साल के बच्चे का अपहरण, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम Madhubani 5-year-old kidnapped bike-ridden criminals carry out the incident ann मधुबनी में 5 साल के बच्चे का अपहरण, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/28210328/WhatsApp-Image-2021-01-28-at-15.30.45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मधुबनी: मधुबनी के नरहिया थाना के छजना गाँव में 5 वर्षीय बच्चा मंगलवार शाम से लापता हो गया.बताया जा रहा है कि बच्चे के गायब होने के पीछे परिजनों ने फिरौती की आशंका जताई है.इस बीच 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की बात सामने आ रही है, लेकिन कोई भी इसपर कुछ बोलने को तैयार नही है.
परिजनों ने आशंका जताई है कि इनका चंदा मांगने को लेकर जो विवाद हुआ था उसी के परिणाम स्वरुप बच्चे को गायब किया गया है. विवाद के चलते हीं बच्चे को गायब करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गई है.
संदेह के आधार पर अभी तक 2 लोगों को हिरासत में लिया हैं. मधुबनी के एस पी डॉ० सत्यप्रकाश ने कहा कि मामले की जाँच चल रही है इसलिए ज्यादा इसके बारे में बता नही सकते हैं लेकिन मामले का उद्भेदन जल्द ही हो जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)