मधुबनी: इंडो नेपाल बॉर्डर के निकट सहारघाट थाना क्षेत्र में रविवार (08 अक्टूबर) की रात भीषण डकैती की घटना हुई है. लोगों के अनुसार 50 से 60 डकैतों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. एक अनुमान के मुताबिक करीब 20 लाख की लूट हुई है. इस दौरान डकैतों ने फायरिंग की और बम भी बरसाए. घटना में तीन पुलिसकर्मी सहित सात लोग घायल हुए हैं. गृहस्वामी राजकुमार गामी सहारघाट के इलाके में कपड़ों के बड़े व्यवसायी माने जाते हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोकने की काफी कोशिश की लेकिन डकैतों ने गोली और बम चलाकर पुलिस को खदेड़ दिया. इसके बाद इंडो नेपाल बॉर्डर क्रॉस करके फरार हो गए. पुलिस 25 से 30 डकैत ही मानकर चल रही है. इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई है.


स्थानीय लोगों के अनुसार रात के करीब 12 बजे के आसपास की घटना है. 50 से 60 डकैत राजकुमार गामी के घर में जबरन घुसे. विरोध करने पर परिवार को कुल्हाड़ी और डंडों से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. इसी दौरान गश्त पर निकले दो होमगार्ड वहां पहुंच गए. बदमाशों ने उन्हें भी घायल कर दिया. पड़ोसियों की सूचना पर थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद भी बदमाश लूटपाट करते रहे. बदमाशों ने पुलिस की टीम पर भी फायरिंग शुरू कर दी. 



हालांकि, हरलाखी थाने के एसआई आरपी यादव ने दिलेरी दिखाते हुए अपनी पिस्तौल से कई राउंड फायरिंग की, लेकिन बमबारी के कारण वह भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके. डकैतों ने गोली और बम चलाकर पुलिस को खदेड़ दिया. घटना में करीब 20 लाख रुपये मूल्य के डाके की बात सामने आ रही है. आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम भी किया. 


पुलिस लगातार चला रही सर्च ऑपरेशन


घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. मधुबनी के एसपी सुशील कुमार में तड़के घटनास्थल का मुआयना भी किया. लगातार पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. घटना में 3 पुलिसकर्मी समेत सात लोग घायल बताए जा रहे हैं.



दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर


घायलों में कपड़ा व्यवसायी राजकुमार गामी, उनकी पत्नी चंद्रकला देवी, बड़ा बेटा पिंटू गामी, छोटा बेटा रंजीत गामी शामिल हैं. वहीं घायल तीन पुलिसकर्मियों में होमगार्ड जवान दिनेश्वर यादव और उमेश यादव के साथ एक अन्य पुलिसकर्मी शामिल है. दो पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. कुछ घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. कुछ लोग मधुबनी के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.


देखने पहुंचे बीजेपी एमएलसी और जिलाध्यक्ष


सहारघाट में हुई डकैती में घायल व्यक्तियों का हाल-चाल लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शंकर झा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनैना देवी, बीजेपी के विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर पहुंचे. घायलों से हालचाल पूछा. घनश्याम ठाकुर ने कहा कि पूरा बिहार जल रहा है. जगह-जगह लूट, हत्या, चोरी और दुष्कर्म की घटना हो रही है. घमंडिया गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार और तेजस्वी की सरकार बिहार को 216 जातियों में बांट कर मजे ले रही है.


यह भी पढ़ें- Hajipur Murder: हाजीपुर में स्कूल संचालक की हत्या, खिड़की से घर में घुसा बदमाश, सिर में गोली मारकर मौत के उतारा