Madhubani Accident: स्कूटी और बाइक में भीषण टक्कर, जीजा-साला समते 3 की मौत, रिश्तेदार के क्रिया कर्म में जा रहे थे
Madhubani News: शुक्रवार को कमलावाड़ी पेट्रोल पंप के पास एनएच 227 पर एक स्कूटी और बाइक की टक्कर हुई. स्कूटी पर तीन लोग थे जिनकी मौत हो गई. इलाज के लिए घायल एक को दरभंगा के डीएमसीएच भेजा गया.
मधुबनी: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कमलावाड़ी पेट्रोल पंप के पास एनएच 227 पर शुक्रवार की देर शाम बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ने इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. एक व्यक्ति अभी भी घायल है. मृतक में दो जीजा साला है. सभी रिश्तेदार के यहां क्रिया कर्म में शामिल होने जा रहे थे.
स्कूटी और बाइक की जबरदस्त टक्कर
स्थानीय लोगों के सहयोग से उनको अस्पताल लाया गया था. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के कमलावाड़ी पेट्रोल पंप रोड की है. एक पल्सर बाइक बीआर32U 7523 जयनगर से लदनिया की ओर तेज गति से जा रही थी. वहीं एक स्कूटी बीआर32AN 0541 पर तीन व्यक्ति लदनियां से जयनगर सिमरिया घाट जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आ रहे थे. पल्सर बाइक चालक की तेज गति होने के कारण दोनों के आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई. दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल चिकित्सक डॉ कुमार रोनित ने घायल लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उनको डीएमसीएच रेफर कर दिया था.
जीजा-साला समेत तीन की मौत
घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष बीडी राम व एसआई सुप्रिया कुमारी ने दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और वहां की वस्तु स्थिति का जायजा लिया. मृतक की पहचान लदनियां थाना क्षेत्र के तेनुआही गांव निवासी 40 वर्षीय मनोज गुप्ता एवं नाजी टोल निवासी 50 वर्षीय रामवृक्ष गुप्ता उर्फ मोरंग के रूप में हुई है. घटना में घायल चिकनोटवा गांव निवासी 40 वर्षीय उपेन्द्र मंडल की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हुई. एक अन्य घायल की पहचान लदनियां थाना क्षेत्र के तेनुआही गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार गुप्ता के रूप में हुई है.
रिश्तेदार के यहां क्रिया कर्म में शामिल होने जा रहे थे
बताया गया कि स्कूटी सवार तीनों व्यक्ति अपने रिश्तेदार के क्रिया कर्म में शामिल होने जयनगर में ट्रेन से सिमरिया जाने वाले थे. इधर, मौत की घटना से अनुमंडल अस्पताल पर मृतक की पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक मनोज और रामवृक्ष रिश्ते में जीजा साला बताया जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Arrah Road Accident: आरा में बाइक सवार दो दोस्तों को डंपर ने कुचला, दोनों की मौत, बहन से मिलकर लौटने के दौरान हादसा