Madhubani Accident: एक झटके में बिखरा परिवार, मधुबनी में तेज रफ्तार कार नहर में पलटी, पति-पत्नी समेत 3 की मौत
Bihar Road Accident: घटना बिस्फी थाना क्षेत्र के खैरी बांका के पास की है. पति अपनी पत्नी को मायके से लेकर ससुराल वापस लौट रहा था. कार की रफ्तार तेज थी. इस दौरान ही हादसा हो गया.
मधुबनी: जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के खैरी बांका के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधा नहर में जा पलटी. इसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना सोमवार की देर रात घटी है. पति अपनी पत्नी को लेकर मायके से ससुराल जा रहा था. इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें पति पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
मायके से ससुराल जाने का आखिरी सफर
बताया गया कि घटना के वक्त पति अपने पत्नी को मायके से लेकर सुसराल जा रहा था. देर रात कार की रफ्तार तेज होने के चलते ये हादसा हो गया. नहर में कार के पलटते ही तीनों की मौत हो गई. तीनों मृतक की पहचान बिस्फी निवासी 25 वर्षीय राज कुमार यादव, 22 वर्षीय मृतका रूबी कुमारी और 27 वर्षीय विकास कुमार यादव के रूप में की गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
मौके पर ही हो चुकी थी मौत
स्थानीय पुलिसकर्मी ने बताया कि तेज रफ्तार चार चक्का वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई. फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने नहर में गिरे वाहन को बाहर निकलवाया. इस दौरान पति-पत्नी और वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वाहन में बैठे तीनों मृतक को बाहर निकाला गया. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- 67th BPSC: पटना में BPSC कार्यालय के बाहर भारी बवाल, प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप, सचिव को हटाने की मांग