मधुबनी: पटना में कैलाशपति मिश्र (Kailashpati Mishra) की 100वीं जयंती में शामिल होने जा रहे मधुबनी जिले के झंझारपुर से बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव (Rishikesh Raghav) पर हमला हो गया. घटना गुरुवार (05 अक्टूबर) सुबह की है. फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नरहिया ओपी क्षेत्र के एनएच-57 से सटे नवटोली में एचपी और इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मालिक एवं कर्मियों के बीच हुई में मारपीट में उनको चोट लगी है.


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होना था. झंझारपुर से बीजेपी के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव सहित दोनों पक्षों से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें फुलपरास अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच (दरभंगा) रेफर कर दिया गया है.


क्या है पूरा विवाद?


बताया गया है कि इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप और एचपी पेट्रोल पंप दोनों सटे हुए हैं. ईंधन लेने के लिए जो लोग आते-जाते हैं उनके लिए एक ही रास्ता है. इसको लेकर विवाद होता रहा है. गुरुवार की सुबह 6:30 बजे रास्ते को लेकर दोनों पेट्रोल पंप के मालिक और कर्मियों के बीच विवाद के बाद गाली-गलौज होने लगी. देखते ही देखते दोनों पेट्रोल पंप के सामने सड़क की दूसरी तरफ स्थित तीसरे एक पेट्रोल पंप पर मारपीट हो गई.  


घटना में एक पक्ष से इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मालिक नरहिया ओपी क्षेत्र के नवटोली गांव निवासी अयोधी प्रसाद साह के बेटे ऋषिकेश राघव और वीरेंद्र प्रसाद शाह थे. दूसरे पक्ष से एचपी पेट्रोल पंप के कर्मी फुलपरास थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी बच्चे लाल मंडल के बेटे राघव कृष्णा कुमार, नरहिया ओपी क्षेत्र के साननपट्टी गांव निवासी राम सेवक राम के बेटे रामानंद राम, इसी गांव के रहने वाले जागेश्वर यादव के पुत्र अमरेंद्र कुमार यादव थे. ये सभी घायल हुए हैं.


सभी घायल खतरे से बाहर


इस पूरे मामले में ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं. झंझारपुर से बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषिदेव राघव पटना जा रहे थे. इसी दौरान नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर उन पर रॉड से हमला कर दिया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Watch: 'नरेंद्र मोदी आएं, चक्कर लगाएं...', जेपी नड्डा पर पलटवार करते हुए अपने अंदाज में क्या बोल गए तेज प्रताप यादव?