मधुबनी में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत उमगांव से भेजा रोड का निर्माण शुरू, DM ने दिए खास निर्देश
Bharat Mala Project: जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मधुबनी बाईपास रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने पूरी गुणवत्ता एवं तीव्र गति के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.

Bihar News: भारत माला प्रोजेक्ट के तहत मधुबनी के उमगांव से भेजा (मधुबनी बाईपास रोड) के निर्माण कार्य का बुधवार (22 जनवरी) को शुभारंभ किया गया. 1224 करोड़ की लागत से यह बनना है. उमगांव से भेजा रोड के निर्माण कार्य का मधुबनी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दीप जलाकर शुभारंभ किया. ये सड़क मार्ग एनएच मधुबनी और दरभंगा जिले को सुपौल एवं सहरसा (महिषी धाम) जिले से जोड़ेगा. ये महत्वपूर्ण मार्ग सामरिक महत्व के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार और पर्यटन को नए आयाम प्रदान करेगा. प्रत्येक शुक्रवार को इसके निर्माण कार्य की प्रगति की डीएम द्वारा समीक्षा की जाएगी.
'प्रत्येक शुक्रवार को की जाएगी कार्य प्रगति की समीक्षा'
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यस्थल का जायजा लिया और पूरी गुणवत्ता एवं तीव्र गति के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी. इसमें कार्य में आने वाली समस्याओं का त्वरित हल भी किया जाएगा. सुपौल के परियोजना निदेशक मुकेश कुमार के द्वारा पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. गौरतलब हो कि 1224 करोड़ के उमगांव-सहरसा पैकेज-1 (संयुक्त) का निर्माण कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत 2 जनवरी 2025 से शुरू किया गया है.
मधुबनी शहर के लिए नया बाईपास
उमगांव-सहरसा पैकेज-1 (संयुक्त) परियोजना के खंड-1 में उमगांव से कलुआही NH 227L, खंड-2 साहरघाट से रहिका NH 227J, खंड-3 मधुबनी बाईपास NH 527A रहिका से रामपट्टी बाईपास तक निर्माण करेगी. ये मधुबनी शहर के लिए बाईपास के रूप में भी काम करेगा. खंड-4 (विदेश्वरस्थान-भेजा, NH 527A) NH-27 (विदेश्वरस्थान धाम) से भेजा में बन रहे नए कोसी महासेतु को जोड़ेगी. नए कोसी महासेतु (भेजा से बकौर, NH 527A), मधुबनी/दरभंगा जिले को जिला सुपौल एवं सहरसा (महिषी धाम) से जोड़ेगा. ये महत्वपूर्ण मार्ग सामरिक महत्व के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार और पर्यटन को नए आयाम प्रदान करेगा.
यह भी पढ़ें: Anant Singh Attack: मोकामा गैंगवार में 3 FIR दर्ज, सोनू-मोनू के पिता का अनंत सिंह पर हमला, कहा- 'डरा हुआ है, उसकी…'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

