मधुबनी: रहिका थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर स्थान चौक स्थित केनरा बैंक को बदमाशों ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को लूटने का प्रयास किया. दिनदहाड़े हथियार लेकर पांच की संख्या में बदमाश पहुंचे थे. लूट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने चपरासी के पेट में गोली मार दी. गंभीर हालत में चपरासी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने दो लुटेरों को दौड़ाकर पकड़ लिया. इस बीच तीन अन्य लुटेरे मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों लुटेरों को हिरासत में ले लिया.


वहीं सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है. हिरासत में लिए लुटेरों से पुलिस पूछताछ कर रही है. लुटेरों के पास से एक बाइक के अलावा एक पिस्टल और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं.


बैंक में घुस कर मैनेजर पर तान दी पिस्टल


केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर राघव कुमार के अनुसार, मंगलवार की सुबह हर दिन की तरह बैंक खुला था. बैंक के खुलने के कुछ देर बाद ही बदमाश बैंक लूटने आ गए. उन्होंने बैंक में घुसते ही मैनेजर संतोष यादव के केबिन में जाकर उनके ऊपर पिस्टल तान दी. इस दौरान बैंककर्मियों ने बदमाशों को घेर लिया और मैनेजर ने पिस्टल पकड़ ली. उसी दौरान बचाने आए चपरासी सिंटू महतो के पेट में बदमाशों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर बदमाश भागने लगे लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. 


10.30 बजे के आसपास बैंक में घुसे थे बदमाश


इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि केनरा बैंक की ककरौल शाखा में सुबह साढ़े 10 बजे बदमाश घुसे थे. चपरासी संटू महतो ने एक अपराधी को पीछे से पकड़ लिया जिस पर दूसरे अपराधी ने गोली चला दी. गोलीबारी में चपरासी घायल हो गया. अपराधियों ने करीब सात मिनट तक उपद्रव मचाया. उन्होंने सीसीटीवी की तारें काट दी. पांच अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे.


एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि बैंक में से तीन ही बदमाश घुसे थे जबकि दो बाहर थे. गोली चलाने से चपरासी के घायल होने के बाद सब भागे और बैंक लुटने से बच गया. दो लुटेरों को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सभी अपराधी मुजफ्फरपुर के बताए जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Supaul News: सुपौल में फंदे से लटका मिला नाबालिग लड़की का शव, डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ था विवाद