मधुबनी: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो और जमुई से लोकसभा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि देश में 40 साल कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार रही. इन लोगों ने बिहार में कुछ भी विकास नहीं किया, सिर्फ लूटने का काम किया. बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. बिहार सरकार (Bihar Government) अपराधियों को संरक्षण दे रही है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) संरक्षण दे रहे हैं. चिराग पासवान रविवार (07 जनवरी) को मधुबनी पहुंचे थे. राजनगर प्रखंड के रामपट्टी गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में वह जमकर बरसे.


चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में जितनी भी चालू मिल थीं वो सभी एक एक कर बंद हो गईं. नीतीश कुमार ने सबको बंद करवा दिया. सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार हो रहा है. बिना पैसा का सरकारी कार्यालयों में एक भी कार्य नहीं होता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभाल रहा है. उनकी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा इतनी हावी हो गई है कि बिहार की दुर्गति नहीं दिख रही है. उनके सहयोगी बोलते है हॉस्पिटल बनना चाहिए, हॉस्पिटल की हालत देख लीजिए, स्टेडियम की हालत देख लीजिए, देश क्या संभलेगा?


चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने नकार दिया है, जिनसे गठबंधन नहीं संभल रहा है वे प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे? इंडिया गठबंधन वालों को भी ये मालूम है इसलिए उनको (नीतीश कुमार) संयोजक नहीं बना रहे हैं.


'मेरी पार्टी तोड़ी... घर तोड़ा... मैं नहीं टूटा'


आगे चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे समाप्त करने का प्रयास किया. मेरी पार्टी तोड़ी, घर को तोड़ा, लेकिन मैं नहीं टूटा. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान शेर का बेटा है, राम विलास पासवान का बेटा है, नहीं टूटेगा. कहा कि मेरे पिता जब युवा थे उस समय उन्होंने जो सपना देखा था वो आज भी सपना है. आज भी युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है. जब तक बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का दर्जा बिहार को नहीं दिला दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा. जनसंवाद में चिराग पासवान के मुख्यमंत्री बनाए जाने का भी नारा लगा.


यह भी पढ़ें- Election 2024: बिहार में कांग्रेस इतनी सीटों पर जीत सकती है... खरगे को दी गई लिस्ट, अजीत शर्मा ने खोला पत्ता