Madhubani Crime: मधुबनी में आपसी विवाद में जमकर हुई फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत
Bihar News: मामला कलुआही थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय रुपेश चौपाल के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मधुबनी: जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के नरार थानटोल में आपसी विवाद में शुक्रवार को जमकर गोलीबारी की घटना (Madhubani Crime) हुई है. इस घटना में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 26 वर्षीय रुपेश चौपाल के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद दो साल पहले से चल रहा है.
काफी समय से चल रहा था विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि रितेश चौपाल अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार की शाम नरार गोट स्थित पुलिया पर बैठा था. इस दौरान दो कार में बदमाश पहुंचे और तीन की संख्या में बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. लोगों ने बताया कि तीन बदमाशों ने नकाब पहन रखा था. ग्रामीणों ने बताया कि यह विवाद पहले से चला आ रहा है. दो साल पहले क्रिकेट के मैदान को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसमें कई बार गांव के लोगों ने पंचायत भी किया गया था.
'पहले भी चली थी गोली'
ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट कांड में रितेश चौपाल छह महीना जेल का सजा काटकर भी आया था. ग्रामीणों द्वारा पंचायत होने के बाद सभी मामलों को सुलझा दिया गया था लेकिन इसी विवाद को लेकर कई राउंड गोली चली. वहीं, मृतक के भाई राम पुकार चौपाल ने बताया कि एक साल पहले भी घर पर तीन राउंड गोली रुपेश चौपाल पर चली थी. इस घटना की जानकारी कलुआही पुलिस को दी गई थी लेकिन मामला को समझा-बुझाकर सुलझा दिया गया था. वहीं, वहीं, घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार खजौली और सर्किल इंस्पेक्टर राज किशोर शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस के अनुसार जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में महागठबंधन सरकार को ले डूबेगा 'UTS' फैक्टर? मझधार में फंसे नीतीश! | Inside Story