मधुबनी: जिले में मंगलवार (28 मार्च) की देर शाम दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में तीन युवक और एक बच्चे की मौत हो गई. लौकही थाना (Laukhi Police Station) क्षेत्र के एनएच-104 पर धबही चौक (Dhabhi Chowk) के नजदीक हाईवा और बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में घटनास्थल पर ही तीन बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना अंधरामठ थाना (Andhramath Police Station) क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से 7 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 


लौकही थाना क्षेत्र के एनएच 104 के धबही चौक के नजदीक करीब आठ बजे रात को बाइक और हाईवा के बीच हुई भीषण टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की आहट लगते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. 


पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा


इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, स्थानीय लोगों ने हाईवा ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मृतक के परिजनों का कहना है कि यह तीनों दोस्त चैती दुर्गा पूजा को लेकर फुलपरास से कुछ मार्केटिंग करने के लिए गए हुए थे. उसी दौरान जब वह घर वापस लौट रहे थे, तो धबही चौक के नजदीक करीब 7-8 बजे बिना लाइट के हाईवा ने उनको टक्कर मार दी. 


दोस्त थे तीनों मृतक


घटना के बाद हाईवा ट्रक के चालक घटनास्थल से फरार होने में सफल हो गया, लेकिन हाईवा को पकड़ लिया गया. तीनों युवक की पहचान 28 वर्षीय राहुल ठाकुर, 27 वर्षीय आलोक कुमार झा और सुजीत कुमार झा के रूप में हुई है. दो युवक लौकही थाना क्षेत्र के मनसापुर गांव के रहने वाले थे वहीं तीसरा युवक सुजीत कुमार झा ननौर का रहने वाला था. शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. 


ट्रैक्टर की ठोकर से सात वर्षीय बच्चे की मौत


वहीं, दूसरी घटना अंधरामठ थाना क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से सात वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. बच्चे की पहचान अंधरामठ थाना क्षेत्र के सरोज कुमार उम्र सात वर्ष कोरिहर लौकही गांव निवासी के रूप में हुई है.


ये भी पढ़ें: Adipurush Film Controversy: सैफ अली खान और कृति सेनन सहित 10 के खिलाफ कोर्ट का नोटिस, जानें पूरा मामला