Madhubani Doctor Murder: ठांय-ठांय से गूंज रहा बिहार! अब मधुबनी में ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या
Madhubani Doctor Shot Dead: यह पूरा मामला मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल का है.मृतक की पहचान 28 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक सुनील झा के रूप में की गई है.
Madhubani News: बिहार में इन दिनों ठांय-ठांय की गूंज सुनाई दे रही है. अलग-अलग जिलों में हो रही हत्याओं से हड़कंप मचा है. अब मधुबनी में बेखौफ बदमाशों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना गुरुवार (18 जुलाई) रात करीब 10 बजे की है. यह पूरा मामला मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल का है.
मृतक की पहचान 28 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक सुनील झा के रूप में की गई है. हालांकि गोली लगने के बाद ग्रामीणों ने बेनीपट्टी अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां से डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया था. दरभंगा में इलाज के दौरान रात में ही दो से ढाई बजे के बीच ग्रामीण चिकित्सक की मौत हो गई. मौत के बाद डॉक्टर के शव का डीएमसीएच में ही पोस्टमार्टम किया गया.
सुनसान सड़क पर मारी गई डॉक्टर को गोली
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे मलहामोड़-उच्चैठ मुख्य पथ के बीच से जगत गांव जाने वाली सुनसान सड़क पर अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया है. गोली लगने के बाद ग्रामीण चिकित्सक सुनील झा घायल हो गए. उनके मस्तक में गोली लगी थी. घटनास्थल से एक अपाची बाइक और एक जिंदा गोली पुलिस को मिली है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. एफएसएल की टीम ने साक्ष्य को जुटाया.
बता दें कि हाल ही में दरभंगा में वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या हुई थी. इसके बाद लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए. लगातार तेजस्वी यादव हमलावर हैं. ऐसे में आज (19 जुलाई) सीएम नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर शाम में बैठक करने वाले हैं.
इस पूरे मामले में बेनीपट्टी के प्रभारी डीएसपी जयनगर के सीडीपीओ विप्लव कुमार ने कहा कि गुरुवार की रात एक ग्रामीण ग्रामीण चिकित्सक को गोली मार दी गई थी जिससे मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप दिया गया है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. एफएसएल सहित पुलिस की टीम अनुसंधान कर रही है.