Madhubani News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खून-खराबा, 5 लोगों को मारी गोली, मां-बेटे की मौके पर मौत
Madhubani Land Dispute: घायल लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के सुदई रतौली गांव की है.
![Madhubani News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खून-खराबा, 5 लोगों को मारी गोली, मां-बेटे की मौके पर मौत Madhubani Firing in Land Dispute Five People Shot Mother and Son Died on the Spot ANN Madhubani News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खून-खराबा, 5 लोगों को मारी गोली, मां-बेटे की मौके पर मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/2d53360bdec12d2a3754979b6936d21c1707213026928169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मधुबनी: भूमि विवाद (Land Dispute) में एक ही पक्ष के पांच लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली मार दी. घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के सुदई रतौली गांव की है. दो पक्षों में मंगलवार (6 फरवरी) की सुबह 10 बजे के आसपास विवाद हो गया. इसी को लेकर एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है.
घायल लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि दो पक्षों में पानी बहाने को लेकर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे विवाद हुआ था. इसी में यह घटना हुई है. मृतक के परिजन चिंकू सिंह ने कहा कि जमीन का मापी का काम चल रहा था. मृतकों में विमला देवी (65 से 70 साल के आसपास) और पुत्र अशोक झा (50 से 52 साल के आसपास) शामिल हैं.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना में घायल हुए लोगों की पहचान राकेश कुमार, शंभू झा और बमबम झा के रूप में की गई है. तीनों की हालत गंभीर है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है.
पुलिस की टीम गोली चलाने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं आई थी. घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. बताया जाता है कि पानी बहाने को लेकर दोनों पक्षों में सोमवार को भी विवाद हुआ था. इसी को लेकर जमीन की मापी कराई जा रही थी. गोली मारने का आरोप संजय झा पर लगा है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ?
फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने कहा कि दो पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. एक पक्ष की ओर से दीवार का निर्माण कराया जा रहा था. इसी क्रम में संजय झा ने अपने चचेरे भाई अशोक झा और चाची विमला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी. तीन लोग घायल हैं. संजय झा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. संजय झा का आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. घटना में प्रयोग की जाने वाली पिस्टल के बारे में अभी जानकारी नहीं है. ग्रामीणों के अनुसार उसका लाइसेंस संजय झा के पास नहीं था. जांच के लिए तकनीकी अनुसंधान टीम और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें- Sitamarhi Murder: सीतामढ़ी में फाइनेंस कर्मी की दिनदहाड़े हत्या, ससुराल से कार्यालय जाने के दौरान मारी गोली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)