मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में मंगलवार को दिव्यांग बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह और सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि घटना के बाद हरलाखी, खिरहर, साहरघाट की पुलिस ने तत्परता के साथ छापामारी कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नुकीली लकड़ी से फोड़ डाली थी आंख
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक उसी गांव के लक्ष्मी मुखिया, कृष्णा मुखिया और लक्ष्मीपुर टोला निवासी राम अवतार मुखिया हैं. पुलिस की मानें तो अपराधियों ने पुलिस हिरासत में ये बात स्वीकार की है कि उन्होंने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया था और नुकीली लकड़ी से पीड़िता की आंखें फोड़ डाली थीं. फिलहाल पुलिस ने आंख फोड़ने के इस्तेमाल की गई नुकीली लकड़ी और खाली शराब की बोतलें बरामद कर ली है.
राज्य निःशक्तता आयुक्त ने लिया संज्ञान
इधर, दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में राज्य निःशक्तता आयुक्त ने स्वतः संज्ञान लिया है. राज्य आयुक्त शिवाजी कुमार ने मधुबनी के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जांच प्रतिवेदन जल्द सौंपने को लेकर पत्र लिखा है.
उन्होंने पत्र में उक्त घटना की जांच और संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने को लिखा है. साथ ही राज्य आयुक्त शिवाजी कुमार ने पीड़िता को सुरक्षा और राज्य प्रतिकर योजना के अंतर्गत प्रतिकर प्रदान करने को सुनिश्चित करने को कहा है.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बिहार के मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के किसी गांव में दरिंदों ने एक मूक-बाधिर लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, घटना के बाद दरिंदे ने उसकी दोनों आंखें फोड़ दी थीं. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है.
पीड़िता की उम्र करीब 15 साल बताई गई है. वह बोल और सुन नहीं सकती है. ऐसे में अपराधियों को वह केवल देख कर ही पहचान सकती थी, शायद इसी वजह से अपराधियों ने उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें -
लालू ने पार्टी नेताओं से की अपील, कहा- मकर संक्रांति पर गरीब-गुरबों को खिलाएं दही-चूड़ा
बिहार: हथियारबंद अपराधियों ने सेंट्रल बैंक की शाखा से लूटे लाखों रुपये, जांच में जुटी पुलिस