मधुबनी: इंटरनेट पर पहले क्राइम शो देखा और फिर भाड़े पर स्कॉर्पियो लेकर चालक की हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने गुरुवार (15 फरवरी) को खुलासा किया है. मामला बिहार के मधुबनी जिले का है. बुधवार (14 फरवरी) को एनएच-57 पर एक शव मिला था. इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो कांड का खुलासा हुआ है. झंझारपुर एसडीपीओ अशोक कुमार ने जो खुलासे किए हैं वह चौंकाने वाले हैं.


दरअसल, बुधवार को भैरव स्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-57 से नरुआर कट के पास से पुलिस को एक शव मिला था. इसके बाद अज्ञात शव की पहचान हो सके इसलिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर शेयर की गई. पुलिस को सफलता मिली और ना सिर्फ शव की पहचान हुई बल्कि कांड से पर्दा उठ गया.


शव की पहचान भैरव स्थान थाना क्षेत्र के ही कथना मोहनपुर गांव निवासी प्रयाग यादव के पुत्र देवेंद्र यादव उर्फ देबू के रूप में हुई. इस मामले को लेकर भैरव स्थान थाना पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की. मधुबनी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झंझारपुर डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम ने तकनीकी शाखा की भी मदद ली. 13 घंटे में ही पुलिस को सफलता मिल गई.


कांड में पकड़े गए तीन किशोर


झंझारपुर एसडीपीओ अशोक कुमार ने भैरव स्थान थाना परिसर में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि एक 16 वर्षीय किशोर ने अपनी बहन को ससुराल से लाने के लिए स्कॉर्पियो भाड़े पर ली. चालक को अपने घर राजनगर थाना क्षेत्र के अलीचक बुलाया. इसके बाद तीन नाबालिग सवार हो गए. चालक से कहा कि मधेपुर की ओर चले. रास्ते में एनएच-57 पर नरुआर कट के पास चालक को रुकने के लिए कहा. जैसे ही वाहन रुका पीछे सीट पर बैठे एक नाबालिग ने चालक की गर्दन में रस्सी लगा दी. एक नाबालिग ने दूसरी तरफ से रस्सी खींची, तीसरे ने चाकू से गर्दन पर छुरी से हमला कर दिया. चालक की मौत हो गई जिसके बाद शव को फेंक दिया. स्कॉर्पियो को पटना ले जाकर बेचने की योजना थी.


इंटरनेट पर देखा था क्राइम वीडियो


पकड़े गए किशोरों ने बताया कि इंटरनेट पर क्राइम शो देखकर इस घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था. पुलिस ने बताया कि इनके पास से लूटी गई स्कॉर्पियो (BR 32K 7043) और दो मोबाइल फोन मिला है. राजनगर थाना क्षेत्र के अलीचक बसपट्टी से स्कॉर्पियो मिली है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: पटना में पिता ने की बेटी की हत्या, मारने के बाद गंगा में फेंकी लाश, हैरान कर देगी वजह