मधुबनी हत्याकांड: करणी सेना ने मुख्य आरोपी के गांव में मचाया 'तांडव', घर में लगाई आग, बमबारी की भी सूचना
घटना से नाराज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवीण झा के गांव गैवीपुर में तांडव मचाया. कार्यकर्ताओं ने एक घर में लगा दी. वहीं, मौके पर बमबारी करने की भी सूचना है.
मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या मामले पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को करणी सेना के सुप्रीमो पीड़ित परिवार से मिलने मोहम्मदपुर पहुंचे. पांच सौ से भी अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे करणी सेना सुप्रीमो ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उनके वहां जाने से फिर एक बार मामले ने तूल पकड़ लिया.
घर में लगाया आग, जमकर किया हंगामा
घटना से नाराज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवीण झा के गांव गैवीपुर में तांडव मचाया. कार्यकर्ताओं ने एक घर में लगा दी. वहीं, मौके पर बमबारी करने की भी सूचना है. अगलगी की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार्यकार्याओं का आक्रोश देखकर मौके से भाग खड़ी हुई. इधर, हल्ला हंगामे के बीच आरजेडी ने 10 अप्रैल को मधुबनी बन्द करने का एलान किया है.
इधर, पीड़ित परिवार से मिलने के बाद करणी सुप्रीमो लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि राजपूत करणी सेना राजपूतों का एक बहुत छोटा सा संगठन है. हमारी मांग बस यही है कि उन पांचों लोगों को वापस लौटा दो, ये तो संभव नहीं है. ऐसे में उन्हें न्याय दिला दो. पूरी सरकार और प्रशासन मुजरिमों को बचाने में लगी है, ऐसा सुनने में आया है. इसी चीज़ को ना होने देने वाली संगठन का नाम करणी सेना है. हम पीड़ित परिवार को गोद लेने आए हैं.
उन्होंने कहा कि जो सब करते हैं वो हम नहीं करेंगे, जो कोई नहीं करता वो हम करेंगे. इसी बाबत आज हम मधुबनी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. आज शांति से हमने बात की है. लेकिन शांति को सरकार कमजोरी ना समझे. हमें बहुत जवाब देना आता है.
यह भी पढ़ें -
बिहार में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, शाम सात बजे के बाद बंद होंगे बाजार, मंदिरों में नहीं मिलेगी एंट्री Bihar Panchayat Chunav: जनता को लुभाने के लिए ये 'पैंतरा' अपना रहे उम्मीदवार, गाइडलाइंस को दिखा रहे 'ठेंगा'