Madhubani News: पार्टी से निष्कासित होने के बाद समर्थकों के साथ झूमे गजेंद्र झा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
जीतन राम मांझी के बयान के बाद हुए विवाद के बाद पहली बार गजेंद्र झा बीते शनिवार को मधुबनी आए थे. इस दौरान वे समर्थकों के साथ झूमे थे, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
![Madhubani News: पार्टी से निष्कासित होने के बाद समर्थकों के साथ झूमे गजेंद्र झा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो Madhubani News: After being expelled from BJP, Gajendra Jha dances with his supporters, video viral ann Madhubani News: पार्टी से निष्कासित होने के बाद समर्थकों के साथ झूमे गजेंद्र झा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/2bc73f952ea2a7b6eb86de81dc22c0c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मधुबनी: विवाद के बाद सुर्खियों में आए बीजेपी से निष्कासित नेता गजेंद्र झा (Ganjendra Jha) ने शनिवार को पंडौल से एक जुलूस निकाला. जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बयान के बाद हुए विवाद के बाद पहली बार गजेंद्र झा मधुबनी आए थे. इस दौरान उनका यहां जोरदार स्वागत किया गया थ. अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे समर्थकों के साथ गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं.
बताया जाता है कि गजेंद्र झा के स्वागत में जुलूस भी निकाला गया था. मोटरसाइकिल पर सैकड़ों लोग आगे-आगे चल रहे थे और गजेंद्र झा खुद एक खुली जीप पर समर्थकों के पीछे-पीछे. 10 किलोमीटर के पूरे रास्ते में समर्थक मांझी के खिलाफ नारा लगाते रहे. खुली जीप पर गजेंद्र कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर रहे थे. पूरे काफिले की वजह से करीब एक किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम हो गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: स्टाफ को जान देकर चुकानी पड़ी ईयरफोन की कीमत, पैसे नहीं मिलने पर मालिक ने जलाया जिंदा
समर्थकों का जुलूस पंडौल से निकलकर मधुबनी स्टेशन होते हुए रांटी चौक स्थित एक निजी होटल पहुंचा. यहां समर्थकों ने उन्हें गाड़ी से उतारकर जमीन पर पैर नहीं रखने दिया. गजेंद्र झा को कंधे पर उठाकर ले गए.
समर्थकों के साथ जमकर लगाए ठुमके
समर्थक के साथ मधुबनी पहुंचने पर गजेंद्र झा ने मीडियाकर्मियों से बात की जहां वे एक बार फिर मांझी पर बरसे. इस दौरान नाचते हुए समर्थकों ने फूल मालाओं से लदे गजेंद्र झा को भी साथ में झूमने पर मजबूर कर दिया.
क्यों हो रहा विवाद?
बता दें कि 18 दिसंबर को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान के बाद उनके जीभ को काटकर लाने वाले को 11 लाख के इनाम के एलान के बाद वे गजेंद्र झा सुर्खियों में आए थे. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया था. फिर बीते शनिवार को फिर उन्होंने एक बयान दिया कि मांझी अगर सौ बार फिर गाली देंगे तो उनके जीभ के सौ टुकड़े कर देंगे. कहा कि अगर मांझी बिना शर्त माफी मांग लेते हैं तो 27 दिसंबर को होने वाले उनके भोज में वो भी जाएंगे और उनके साथ वो भी खाना बनाएंगे और खाएंगे.
यह भी पढ़ें- Mahavir Mandir Patna: महावीर मंदिर के आचार्य भगवान से कर रहे कड़ाके की ठंड करने की विनती, जानें क्या है वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)