Madhubani News: मधुबनी में छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, युवती के पिता सहित दो को मारी गोली, 1 की मौत
Bihar News: मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान गांव के ही 24 वर्षीय मोहम्मद जाहिर खान के रूप में की गई है. वहीं, लड़के के पिता का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.
![Madhubani News: मधुबनी में छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, युवती के पिता सहित दो को मारी गोली, 1 की मौत Madhubani News criminals shot two people including girl father for opposing molestation ann Madhubani News: मधुबनी में छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, युवती के पिता सहित दो को मारी गोली, 1 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/19/f47e7350febe1af04f46da720c1689d21718793677051624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhubani News: मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के देउरी गांव में मंगलवार की रात में बदमाशों ने छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के पिता सहित दो को गोली मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि युवती के पिता को गोली लगने से वह घायल हो गए. घायल की गंभीर स्थिति को देख उसे चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, मृतक की पहचान गांव के ही 24 वर्षीय मोहम्मद जाहिर खान के रूप में की गई है.
घायल व्यक्ति डीएमसीएच रेफर
बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के देउरी गांव में मंगलवार रात्रि करीब 8 बजे दो लोगों की गोली मार दी गई. मृतक के भाई ने बताया कि घर के दरवाजे पर बैठी युवती की छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पिता और सड़क पर घूम रहे ग्रामीण को गोली मार दी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. ग्रामीणों और परिजनों के सहयोग से घायल को बेनीपट्टी अनुमंडल हॉस्पिटल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसके गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित
घायल दूसरा व्यक्ति लड़की का पिता है. मृतक का नाम मोहम्मद जाहिर खान बताया गया है जो किसी काम की तलाश में था. जबकि गोली चलाने वाले युवक की पहचान गिरधारी झा के रूप में की गई है. घटना की सूचना पाकर बेनीपट्टी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर हॉस्पिटल भेज दिया. घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, गांव में इस प्रकार की घटना होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Nawada News: जब रेलवे ट्रैक पर फंस गई स्कूल बस, सामने से आती ट्रेन देख बच्चों की रूक गई सासें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)