मधुबनी: बिहार के मुधबनी जिले में सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में उस वक़्त अफरा तफरी मच गई, जब नगर परिषद के प्रशासक सह जिलाधिकारी के कक्ष में कार्यालय के प्रधान सहायक अकील अहमद का शव लटका हुआ मिला. आनन फानन में इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई, सूचना पाकर तमाम पदाधिकारी वहां पहुंचे और पूछताछ की. घटना के बाद वहां उपस्थित लोगों में जबरदस्त आक्रोश और गुस्सा दिखा. 


अपनी टेबल पर नहीं बैठे थे अकील


बता दें कि नगर निगम के प्रधान सहायक 57 वर्षीय मो. अकील अहमद लगभग 9.30 बजे दफ्तर से निकले थे. वहीं, 10.00 बजे गले में फंदा लगा हुआ उनका शव टेबल पर लटका पाया गया. कार्यालय कर्मियों ने बताया कि सभी दिन की तरह वे कार्यालय पहुंचे और अपनी टेबल के पास गए. लेकिन वे वहां नहीं बैठे और बाहर की ओर निकल गए. हालांकि, दफ्तर से बाहर नहीं जाकर वे सूने पड़े कार्यालय में प्रशासक के चेंबर में चले गए. इसकी भनक किसी को नहीं लग सकी.


Bihar Budget Session: जानें BJP MLA ने किए थे कौन से वो तीन सवाल जिस पर भड़क गए CM नीतीश, स्पीकर को भी नहीं बख्शा


कर्मियों की मानें तो उनके आने के समय कार्यालय में इक्के दुक्के कर्मी ही मौजूद थे. प्रशासक के लिए बने चेंबर में कोई नहीं जाता था. कयास ये भी लगाया जा रहा है कि वे घर से किसी के पास गए और आक्रोश में आकर कहीं रस्सी खरीद ली और वहां से आकर चेंबर में घटना को अंजाम दिया. 


झूलता शव देखकर बेहोश हुई महिला 


बता दें कि कार्यालय में महिला कर्मियों के लिए शौचालय नहीं होने के कारण इस चेंबर के शौचालय का प्रयोग उनके द्वारा किया जाता रहा है. लगभग 11.20 में एक महिला कर्मी जब इस चेंबर में गई तो वहां पर शव को झूलता देख चीखते हुए बेहोश हो गई. इसके बाद कार्यालय में मौजूद सभी कर्मी व आयुक्त के लिए प्रतिनियुक्त गार्ड चेंबर की ओर दौड़े. वहां का दृश्य देख हड़कंप मच गया और चारों तरफ यह सूचना फैल गई. इसके बाद पूरे शहर से कर्मी व समाजिक कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई.


परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप


मृतक के परिजनों का कहना था कि अकील अहमद के वरीय पदाधिकारी उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे वह काफी परेशान थे. उन्होंने खुदकुशी की है, इस बात को मानने के लिए लोग तैयार नहीं थे. मृतक 10 बजे के करीब सीसीटीवी में जीवित देखे गए थे. परिजनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच, 20 लाख का मुआवजा और बेटे को नौकरी देने की मांग की है. मृतक को एक विवाहिता बेटी और एक बेटा है.


पुलिस फिलहाल पता करने की कोशिश कर रही है कि ये आत्महत्या है या फिर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है? वैसे पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं मृतक निगम कर्मी आर्थिक हालत से परेशान तो नहीं था? फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और  मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है. पुलिस सीसीटीवी और अन्य साक्ष्य की जांच कर रही है और कुछ बताने की परिस्थिति में नहीं है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Budget Session: सदन में क्यों भड़के CM नीतीश कुमार? RJD के मुख्य प्रवक्ता ने दिया ये जवाब, पढ़ें पूरी खबर


Bihar Liquor Ban: गोपालगंज में सात लोगों की मौत, परिजनों ने जहरीली शराब पीकर मरने की कही बात, DM ने नकारा