Bihar News: नए साल के पहले दिन दर्दनाक हादसा, बिहार के 4 मजदूरों की महाराष्ट्र में जिंदा जलने से हुई मौत, मधुबनी के थे सभी
Madhubani News: महाराष्ट्र में हुए हादसे के बाद मधुबनी में मातम छा गया है. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना में 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई और कई लोग झुलसकर घायल हो गए हैं.
मधुबनी: नया साल 2024 के पहले दिन एक ओर जहां लोग जश्न में डूबे हैं. वहीं, बिहार के लिए एक बुरी खबर आई है. राज्य के चार मजदूरों की महाराष्ट्र में रविवार को जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. मरने वाले सभी मजदूर मधुबनी के रहने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के छत्रपति संभाजी नगर में यह दस्ताना (ग्लव्स) फैक्ट्री में रविवार की रात भीषण आग लग गई. इस घटना में कुल 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई और कई लोग झुलसकर घायल हो गए. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. दमकल की टीम को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा.
4 महीने ही पहले मजदूर गए थे महाराष्ट्र
बताया जा रहा है कि आग बुझ गई है, लेकिन उससे पहले 4 मजदूर जलकर मर गए. मरने वालों सभी चार मजदूर बिहार के रहने वाले थे. सभी मजदूर मधुबनी जिले के निवासी थे. आग कैसे लगी? इसकी जांच की जा रही है, फिलहाल आग पर काबू कर लिया गया है. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर 4 महीने ही काम की तलाश में मुंबई गए थे. उन्हें औरंगाबाद स्थित दस्ताने फैक्ट्री में काम मिला तो मुंबई से निकल गए. रविवार की रात को फैक्ट्री में अचानक उस समय आग लग गई जब मजदूर और आसपास के लोग सोए हुए थे. कई लोगों को भगाने का मौका भी नहीं मिला और आग के बीच में कई मजदूर फंस गए. फैक्ट्री में आग कैसे लगी? इसको लेकर अभी तक जानकारी नहीं मिली है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक मजदूरों की पहचान हो गई है. वे मधुबनी के बाबूबरही और लगनिया प्रखंड के रहने वाले थे. मरने वालों में बाबूबरही के महबूब अली, लगनिया प्रखंड के मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद कैसर और मोहम्मद इकबाल शामिल हैं. इस घटना से सभी मजदूरों के परिवार में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार संबंधित थाना की पुलिस ने मृत मजदूरों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. नए साल के पहले दिन ऐसी दर्दनाक घटना की खबर से इलाके में मातम छाया हुआ है. मधुबनी पुलिस ने परिजनों को सहायता करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: राजधानी पटना में नए साल के प्रथम दिन टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी से गुजरी फरक्का एक्सप्रेस, मची खलबली