Bihar News: मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल रोड में पूर्व ओशो नगरी कॉलोनी में शुक्रवार को 600 रुपये मजदूरी मांगने गए एक मजदूर को माइक्रो फाइनेंस कंपनी के सनकी मैनेजर ने उसको तीसरी मंजिल के छत से नीचे फेंक दिया. मृतका की पत्नी माइक्रो फाइनेंस कंपनी में सफाई का काम करती थी, जिसकी मजदूरी मांगने अपने पति और पुत्र के साथ गई थी. घटना की सूचना पर भारी भीड़ ने सनकी मैनेजर की पिटाई कर दी. इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर झंझारपुर के डीएसपी पवन कुमार सहित कई थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने में जुट गई.


कंपनियों के कर्मी पर लगा आरोप


मिली जानकारी के अनुसार झंझारपुर में किराए के एक मकान संचालित डीजेटी फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के सनकी मैनेजर संतोष कुमार यादव ने मजदूर को तीसरी मंजिल के छत पर ले जाकर नीचे फेंक दिया. आरोप है कि सनकी मैनेजर संतोष कुमार और कर्मी सौरभ कुमार, बिमल कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार झा, हरिशंकर कुमार, राहुल गिरी, अखिलेश कुमार सभी एक साथ मजदूर के साथ मारपीट करते हुए दूसरे मंजिल से तीसरी मंजिल पर लेकर गए और वहां से नीचे फेंक दिया. छत से नीचे गिरते ही मजदूर झोटई मंडल का सिर फट गया जिससे उसकी मौत हो गई.


स्थानीय लोगों ने किया हंगामा


वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए तैयार हुए. मृतक मजदूर की पहचान झंझारपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के बेलराही गांव निवासी झोटाई मंडल के रूप में हुई है.


डीएसपी ने दी जानकारी


डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि सूचना पर झंझारपुर थाना सहित अन्य थानों की पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. यह अमानवीय घटना है. घटना की जांच की जा रही है. अभी एक घायल सहित चार लोग पुलिस के हिरासत में हैं.


ये भी पढे़ं: Arrah News: आरा में शिक्षक ने 7 वर्षीय छात्रा के साथ किया रेप, पीड़िका की मां ने बताई पूरी घटना