Madhubani News: मधुबनी के सरकारी स्कूल में बांटी गई थी कृमि की दवा, खाने के बाद दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार
Bihar News: मधुबनी के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को कृमि की दवा दी गई थी. इस दवा को खाने के बाद कई बच्चे बीमार हो गए हैं. इससे हड़कंप मच गया है.
Madhubani News: मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के सौराठ गांव में राजकीय मध्य विद्यालय में शुक्रवार को कृमि की दवा बच्चों को बांटी गई थी जिसे खाने के बाद एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. आनन-फानन में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को रहिका पीएचसी में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इस मामले में प्रधान शिक्षक ने बताया कि स्कूल में शुक्रवार को 60 से 70 बच्चों को सरकारी कृमि की दवा खाने के लिए दी गई थी. खाने के बाद एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. बच्चों की तबीयत खराब होने पर फोन करके विभाग के लोगों को बुलाकर सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बोले परिजन- रहिका पीएचसी में कराया गया था भर्ती
परिजन संजय कुमार चौधरी ने बताया कि घटना रहिका थाना क्षेत्र के सौराठ गांव के राजकीय मध्य विद्यालय का है. बताया जा रहा है कि दोपहर में कृमि की दवा खाने के बाद एक दर्जन से ज्यादा बच्चे एक-एक करके बीमार हो गए, जिसके बाद स्कूल से सभी शिक्षक बच्चों को रहिका पीएचसी पहुंचाकर भाग खड़े हुए.
डॉक्टर ने कहा- दो बच्चों को किया गया रेफर
अस्पताल के डॉक्टर संदीप ने कहा कि दो-तीन बच्चों को यहां लाया गया था. रितेश कुमार नाम के एक बच्चे को मधुबनी सदर अस्पताल और सुमन कुमार नाम के बच्चे को डीएमसीएच रेफर किया गया है. एक बच्चा ठीक हो गया था जिसे घर भेज दिया गया है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
सदर अस्पताल में बच्चों का हाल चाल जानने के लिए शिक्षा विभाग सहित अन्य किसी भी विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था. वहीं, किसी भी अधिकारी के हॉस्पिटल नहीं पहुंचने से परिजनों में काफी आक्रोश व्याप्त है.
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, आनन-फानन में पहुंचाए गए अस्पताल