मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 11 जून से लापता एक महिला का शव मंगलवार को बरामद हुआ है. हत्यारों ने महिला की हत्या कर पहले शव को अपने घर के अंदर दफना था, लेकिन जब बदबू आने लगी तो शव को पास के एक शौचालय की टंकी में फेंक दिया, जहां से पुलिस ने मंगलवार को शव को बरामद कर लिया है. हत्या से पहले आरोपितों ने महिला का सिर भी मुंडवाया था. घटनास्थल के पास से पुलिस ने बाल भी बरामद किया है. झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया मंगलवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंच कर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
घटना भेजा थानाक्षेत्र के दलदल गांव की है. मृतिका की पहचान जगदीश मुखिया की पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई है। रंजू देवी 11 जून से ही घर से गायब थी. इसके बाद से ही स्वजन उसे खोज रहे थे, रंजू की जेठानी रेखा देवी ने भेजा थाने में गुमशुदगी का सोमवार को केस दर्ज कराया था. बताया जाता है कि रंजू देवी और रेखा देवी दोनों मिलकर गांव में ही ब्याज पर लोगों को पैसा देती थीं. रंजू ने कुछ दिन पूर्व गांव के ही हरेराम मुखीया को भी लगभग तीन लाख रुपये दिए थे, लेकिन वह उसे लौटा नहीं रहा था. इस घटना के बाद से हरेराम मुखिया का पुत्र अजित मुखिया गांव से फरार है. वहीं, हरेराम मुखिया चार दिन पहले पंजाब चला गया है.
ये भी पढ़ें- Road Accident: बिहार से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही थी बस, रास्ते में ट्रक से टकराई, चार लोगों की मौत, 26 घायल
रंजू के पति पंजाब में करता है मजदूरी
मृतिका रंजू देवी के पति जगदीश मुखिया उर्फ शंकर मुखिया पंजाब में मजदूरी करता है. दोनों की शादी 18 साल पहले हुई थी. रंजू का बड़ा बेटा अजय कुमार मुखिया 14 साल का और छोटा बेटा विजय कुमार मुखिया 13 साल का है. अजय और विजय दोनों छठी कक्षा में पढ़ाई करते हैं. परिजनों ने हत्या का आरोप हरेराम मुखिया और उसके बेटे पर लगाया है.
ये भी पढ़ें- Anant Singh Found Guilty: लालू के विधायक को कोर्ट से राहत नहीं, AK-47 और मैगजीन मामले में अनंत सिंह दोषी करार