मधुबनी: झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर थाना में दर्ज प्राथमिकी के नामजद मास्टरमाइंड शराब तस्कर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी मंगलवार को झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने लखनौर थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. कुख्यात तस्कर का नाम विक्रम सिंह राठौर है. वह गाजियाबाद का रहने वाला है. 22 दिन की रेकी के बाद कुख्यात तस्कर पुलिस के हाथ लगा.


कुछ महीने पहले भारी मात्रा में शराब हुई थी जब्त


लखनौर थाना क्षेत्र के बिहारपुर गांव के नेमुआ पोखर के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 13 जुलाई 2022 को एक ट्रक कंटेनर और एक पिकअप भान जब्त किया था. उसमें 176 कार्टन में कुल 1770.39 लीटर भारी मात्रा में विदेशी शराब थे. इसके साथ एक दस चक्का ट्रक, पिकउप और दो बाइक समेत तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया था. धराए शराब तस्कर थाना क्षेत्र के बिहारपुर गांव निवासी अजीत कुमार और रमाकांत रमन तथा फुलपरास थाना के किसनी पट्टी गांव के भूपेश कुमार थे. पुलिस द्वारा इन्हीं तस्करों से पूछताछ के बाद इस मामले में कुल 23 व्यक्ति को अभियुक्त बनाया था.


कुख्यात तस्कर का नाम विक्रम सिंह राठौर है


पुलिस द्वारा पूछताछ और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पता चला कि इनका मुख्य शराब माफिया यूपी के गजियाबाद के रहने वाला विक्रम सिंह राठौर था. वह एक कुख्यात शराब तस्कर है और भारी मात्रा में विभिन्न तरह के वाहन से बिहार में शराब खपाने का काम करता था. एसपी मधुबनी के निर्देश पर डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में इस मुख्य शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित कर गजियाबाद भेजा गया.


22 दिन बाद गाजियाबाद में तस्कर लगा हाथ


करीब 22 दिन बाद पुलिस टीम ने शराब तस्कर को गाजियाबाद के नंदीग्राम थाना क्षेत्र के ऑफिसर सिटी स्थित फ्लैट नं 308 से गिरफ्तार किया. शराब तस्कर से पूछताछ के क्रम में बहुत सारी बातें और सबूत सामने आई है. शराब तस्करी में लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: नालंदा में किशोर की धारदार हथियार से हत्या, पड़ोसी के बरामदे से मिला शव, दाहिना हाथ भी था टूटा