मधुबनी: राजनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर महंत परिसर स्थित राम जानकी मंदिर में रविवार की देर रात चोरों ने हमला बोला. परिक्रमा (गर्भगृह) गेट का ताला तोड़कर चोरों ने अष्टधातु की बेशकीमती मां जानकी की प्राचीन प्रतिमा और चार मूर्तियों के मुकुट चुरा लिए. सैकड़ों वर्ष पुरानी अष्टधातु मूर्ति की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. लोगों का कहना है कि मंदिर में रखे अष्टधातु की मूर्ति और चांदी के मुकुट एक करोड़ रुपये से अधिक है. सोमवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने पुजारी को जानकारी दी. इसके बाद मामला खुला.
गेट का ताला टूटा मिला तो पहुंचे पुजारी ने गायब देखी मूर्तियां
सोमवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने राम-जानकी मंदिर का दक्षिणी प्रवेश द्वार का ताला टूटा होने पर ग्रामीणों को कुछ संदेह हुआ. इसकी सूचना पुजारी बलहारी निवासी उदय कांत झा को सूचना दी गई. मंदिर पहुंचने पर पुजारी उदयकांत झा ने मेन गेट का ताला खुला देखा. मंदिर के अंदर प्रवेश करने पर देखा तो मां सीताजी की मूर्ति और मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण जी, हनुमानजी का मुकुट गायब मिला. इसके साथ ही चार बाल गोपाल की भी मूर्ति गायब मिलीं. पुजारी उदय कांत झा ने बताया कि संध्या आरती कर घर चले गए थे. सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने फोन से उन्हें घटना की सूचना दी. मंदिर में मूर्ति चोरी की सूचना राजनगर थाना को भी दी गई.
सैकड़ों वर्ष पुरानी अष्टधातु मूर्ति की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा
मंदिर समिति मिर्जापुर के अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद ने लिखित आवेदन स्थानीय थाना पुलिस को सौंपा है. लोगों का कहना है कि मंदिर में रखे अष्टधातु की मूर्ति और चांदी के मुकुट एक करोड़ रुपये से अधिक है. बार-बार जिले में मूर्ति चोरी की घटना बढ़ रही है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में भी रामजानकी मंदिर से कई बेशकीमती मूर्त्तियों, मंदिर से जुड़े कीमती कागजात एवं दस्तावेजों की चोरी हुई है. आजतक पुलिस इस मामले का उद्भेदन करने में असफल रही है. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस गिरोह को पकड़ा जाए नहीं तो वो आंदोलन करेंगे.
कई अन्य मंदिरों से अष्टधातु की मूर्तियों हो चुकी हैं चोरी
मामले की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मौके पर पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू की. बता दें कि पिछले अक्टूबर महीने की 27 और 28 के बीच की रात को मधुबनी शहर के बड़ा बाजार स्थित चंद्र शाह मंदिर से 125 वर्ष पुरानी लक्ष्मण और जानकी की मूर्ति चोरी हो गई थी. वर्ष 2015, 2019 और 2022 में 18वीं सदी के मुरली मनोहर मंदिर से अलग-अलग चोरी की घटना हुई. इसमें 70 किलो वजन के मुरली मनोहर और बाल गोपाल की अष्टधातु की मूर्ति सहित बाल गोपाल, शालिग्राम और घड़ी घंटा तक की चोरी की गई है.
यह भी पढ़ें- Dev Diwali 2022: बक्सर में 11 लाख मिट्टी के दीप से बनी भगवान राम की आकृति, धर्म संसद में बिहार आएंगे नौ राज्यों के CM